जानें क्या होती है जीडीपी...

जीडीपी (ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट) का मतलब है होता है सकल घरेलू उत्पाद. यह एक दी हुई समय सीमा में किसी देश में उत्पादित, ऑफिशियल तौर पर अंतिम माल व सेवाओं का बाजार मूल्य है. यह देश के कुल उत्पादन को मापता है. इसमें हर व्यक्ति व उद्योगों द्वारा किया गया प्रोडक्शन शामिल होता है.  

इस तरह मापते हैं जीडीपी 

जीडीपी को मापने के दो तरीके हैं. पहला कॉन्स्टैंट प्राइस और दूसरा करेंट प्राइस. कॉन्स्टैंट प्राइस में जीडीपी की दर को एक साल में प्रोडक्शन के प्राइस पर तय किया जाता है. वहीं, दूसरे करेंट प्राइस में प्रोडक्शन के साल की महंगाई दर भी होती है. हाल ही में 2019-20 अंतरिम बजट पेश किया गया. यह गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लागू होने के बाद केंद्र सरकार का दूसरा बजट है.


Web Title : WHAT IS GDP

Post Tags: