कोरोना के कहर से दुनिया में जा सकती है 2.5 करोड़ लोगों की नौकरी, ILO ने दी चेतावनी

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया में बढ़ता जा रहा है. अब अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने चेतावनी दी है कि इससे दुनिया भर में आर्थिक संकट आ सकता है और अगर सरकारों ने तेजी से कोई कारगर कदम नहीं उठाए तो करीब 2. 5 करोड़ लोगों की नौकरियां जा सकती हैं.

आईएलओ ने बुधवार को कहा, ´कोरोना वायरस COVID-19 की महामारी से एक वैश्विक आर्थिक संकट शुरू हो सकता है और यदि इसके असर से कामगारों को बचाने के लिए सरकारों ने तेजी से कदम नहीं उठाए तो दुनिया भर में करीब 2. 5 करोड़ लोगों की नौकरियां जा सकती हैं.

हालांकि आईएलओ ने यह भी कहा, ´यदि उसी तरह से समन्वित रूप से अंतरराष्ट्रीय नीतिगत कदम उठाए गए जैसा कि 2008—09 की मंदी के दौरान हुआ था, तो बेरोजगारी को कम किया जा सकता है. ´

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने तत्काल, बड़े पैमाने पर समन्वित उपाय करने को कहा है ताकि कार्यस्थलो पर कामगारों की सुरक्षा हो, अर्थव्यवस्था को तेजी और नौकरियों एवं आय को प्रोत्साहन मिले.

गौरतलब है कि कोरोना के कहर से पूरी दुनिया में दहशत है. दुनिया भर में कुल 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में हैं जबकि 8,953 लोगों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एएफपी के हवाले से बताया है कि इटली में बुधवार को कुल 475 लोगों की मौत हो गई. यह एक दिन में कोरोना से दुनिया में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

इटली में कोरोना से अब तक कुल 2,978 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में चीन के बाहर जितनी मौत हुई है, उसमें आधा से ज्यादा इटली में हुई है. जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 35,713 तक पहुंच गई है. इससे पहले रविवार को इटली में 368 लोगों की मौत हो गई थी. वहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा है.

भारत में भी देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. संक्रमित लोगों की संख्या 172 हो गई है. इसमें तीन लोगों की मौत और 16 सही होकर घर जा चुके हैं. यानी अभी एक्टिव केस 153 हैं.

Web Title : CORONAS SCOURGE COULD GO TO WORLD TO EMPLOY 2.5 MILLION PEOPLE, ILO WARNS

Post Tags: