बीबीएमकेयू : लॉकडाउन खत्म होते ही ली जाएगी पीजी सेमेस्टर वन व थ्री के बचे हुए विषयों की परीक्षा

धनबाद : सत्र नियमित करने के लिए  बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय  धनबाद में लॉकडाउन खत्म होते ही पीजी सेमेस्टर वन व थ्री के बचे हुए विषयों की परीक्षा ली जाएगी. इसका रिजल्ट जारी कर तत्काल ये छात्र पीजी सेमेस्टर -2 व पीजी सेमेस्टर -4 का परीक्षा फॉर्म भरेंगे. उसके बाद इन छात्रों की परीक्षा तत्काल ली जाएगी.  

एक ही सेमेस्टर की दो परीक्षाएं होंगी. पहली परीक्षा उन छात्रों के लिए ली जाएगी, जो यह समझते है कि उनका कोर्स पूरा हो गया है. जिनका कोर्स पूरा नहीं हुआ है अथवा जो ऑनलाइन क्लास से नहीं जुड़े हैं, उनके लिए दूसरी परीक्षा ली जाएगी.   दूसरी परीक्षा देनेवाले छात्र - छात्राओं को 21 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा, लेकिन यह सब इसपर निर्भर करता है कि लॉकडाउन कब खत्म होगा.  

शनिवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने बीबीएमकेयू कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव समेत राज्य के सभी कुलपतियों संग वर्तमान स्थिति की समीक्षा की.   राज्यपाल के साथ उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह समेत राजभवन के अन्य अधिकारी मौजूद थे.  

कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकतर कॉलेज में वाट्सएप, गूगल क्लासरूम, ज़ूम, एडमोडो समेत अन्य माध्यम से पढ़ाई हो रही है.   उन्होंने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भी सौपीं.   एडमोडो से 2861 छात्र जुड़े हुए है. 52  वाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं.   उन्हीने बताया की युजी सेमेस्टर टू, थ्री व सिक्स का सिलेबस 30 से 70 फीसदी पूरा हो चूका है.   कोरोना के कारण परीक्षा स्थगित केर दी गई  थी.   अब परीक्षा ली जाएगी.  

Web Title : BBMKU: PG SEMESTER ONE ANDAMP; THREE REMAINING SUBJECTS TO BE TESTED AS SOON AS LOCKDOWN IS OVER

Post Tags: