05 नये मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में 3035 मरीज संक्रमित,अपर कलेक्टर ने कोविड टीकाकरण के चिन्हित स्थल चरेगांव एवं किरनापुर का किया निरीक्षण

बालाघाट. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कड़ी में 21 जनवरी को जिले के 05 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 3137 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 3035 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 29 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 59 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 14 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 412 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है. 01 मरीज आक्सीजन युक्त आईसीयू वार्ड में भर्ती है. 24 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है. जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 07 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 21 जनवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार 21 जनवरी को बालाघाट जिले के 05 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इन मरीजों में नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर-33 हरिओम नगर की 32 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर-25 का 21 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर-04 देवटोला की 65 वर्षीय महिला, परसवाड़ा की 31 वर्षीय महिला एवं समनापुर की 25 वर्षीय युवती शामिल है.

अपर कलेक्टर ने कोविड टीकाकरण के लिए चिन्हित स्थल चरेगांव एवं किरनापुर का किया निरीक्षण

अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने 22 जनवरी को चरेगांव एवं किरनापुर में कोविड-19 टीकाकरण के लिए चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा गुणवत्‍ता एवं साफ सफाई आदि बनाए रखे जाने संबंधी निर्देश भी दिये. चरेगांव में निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रामबाबू देवांगन एवं किरनापुर में एसडीएम सुश्री निकिता सिंह मंडलोई भी मौजूद थी. इसके उपरांत अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए विकासखंड लांजी के ग्राम देवरबेली एवं टेमनी का भ्रमण किया तथा राशन वितरण के संबंध में स्‍थानीय ग्रामीणों से चर्चा की. चर्चा के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व लांजी रवीन्‍द्र परमार भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने राशन वितरण संबंधी चर्चा के साथ-साथ ग्रामीणों को राजस्‍व विभाग संबंधी जानकारी दी तथा विभाग में उनकी लंबित समस्‍याओं के संबंध में चर्चा भी की.


Web Title : 05 NEW PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE, 3035 PATIENTS INFECTED IN THE DISTRICT, ADDITIONAL COLLECTOR INSPECTS CHARGAON AND KIRAPUR, IDENTIFIED SITE OF KOVID VACCINATION