वारासिवनी में छापामार कार्यवाही में 07 हजार रुपये की खराब खाद्य सामग्री बरामद

बालाघाट. मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबेल ए के निर्देशन में वारासिवनी एसडीएम संदीप सिंह के मार्गदर्शन में 23 दिसंबर को खाद्य सुरक्षा प्रशासन बालाघाट, नगर पालिका एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही वारासिवनी में छापामार कार्यवाही की गई.

जांच टीम ने अपर कलेक्टर बालाघाट द्वारा अधिरोपित जुर्माना जमा नहीं करने पर रूसिया मेडिकल को सील किया और उनसे 10 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई. चलित प्रयोगशाला द्वारा प्रतीक डेरी, जैन डेरी, वैशाली राजपुरोहित स्वीट, पलक रेस्टोरेंट, संतोष किराना, श्रीराम किराना से मिठाई, नमकीन, दूध, दही, पनीर मावा, दाल, तेल, वनस्पति घी, मसाले आदि के कुल 74 नमूने जांच के लिए गये एवं लगभग 07 हजार रुपये मूल्य की आउटडेटेड खाद्य सामग्री नमकीन, सेव, गठिया, मठरी, पानी की बोतल कोल्ड ड्रिंक, टोस्ट का विनष्टीकरण करने के लिए नगर पालिका वारासिवनी को सौंपा गया. दर्जनभर प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही करते हुए 9 प्रतिष्ठानों को सुधार सूचना नोटिस जारी किया गया और शंका के आधार पर 4 रेगुलेटरी नमूने जांच के लिए लेकर प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये.


Web Title : 07,000 RUPEES OF POOR FOOD ITEMS RECOVERED IN GUERRILLA OPERATIONS IN WARANGAL