बरसात से नदी-नालो का पुल डूबा, दो घंटे तक बंद रहा बालाघाट-नैनपुर राज्यमार्ग

बालाघाट. शनिवार को सुबह से ही तेज बारिश का असर मुख्यालय सहित पूरे जिले में दिखाई दिया. जहां मुख्यालय के निचले क्षेत्र में जलभराव देखा गया. वहीं बालाघाट-नैनपुर मार्ग में पाद्रीगंज और गुडरू के बीच नदी-नालो के उफान पर होने से आवागमन बंद रहा, लगभग तीन घंटे के मार्ग बंद होने के बाद शाम 05 बजे, पुलिया पर पानी कम होने के बाद किसी तरह शुरू हो सका. जिसके बाद वाहनो में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली.

शनिवार को जिले मंे सुबह से ही तेज बारिश हुई. लगभग घंटाभर की तेज बारिश ने जलभराव के हालत पैदा कर दिए. जिससे मुख्यालय के निचले वार्डो और ग्रामीण क्षेत्रो में नदी-नालो में उफान देखा गया.  बालाघाट से नैनपुर राज्य मार्ग में घंघरिया की मानकुंवर नदी, टप्पेनाला, मोहगांव का नाला और सोनबिरी में नदी-नालो के उफान से इस मार्ग पर घंटो तक आवागमन बाधित रहा. दोनो ओर वाहनों की कतारे लग गई. नदी और नालो में उफान से दोनो ओर किनारो मंे वाहनों की कतार लग गई. हालांकि शाम 05 बजे के बाद पानी कम होने पर वाहन चालको ने वाहनों को पार कराया.  


Web Title : BALAGHAT NAINPUR HIGHWAY CLOSED FOR TWO HOURS DUE TO FLOODING