वारासिवनी में विधायक पटेल ने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ

बालाघाट. पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को क्षेत्र के सरकारी स्कूलों सहित चिकित्सा विभाग की ओर से बनाये गए बूथों पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई प्रदेश में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 23 से 25 जून तक 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है. इस दो दिवसीय अभियान के बाद जो बच्चा पोलियो खुराक लेने से बच जाएगा, उन बच्चों को घर घर जाकर स्वास्थ्य टीमें पोलियो खुराक दी जाएंगी.   इसी के तहत विधायक विवेक विक्की पटेल सुबह 9 बजे सिविल हॉस्पिटल में 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियों खुराक देकर वारासिवनी में पोलियो मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की. इस दौरान सिविल अस्पताल वारासिवनी के ब्लाक चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ कमलेश झोड़े सहित अन्य चिकित्सा स्टॉप उपस्थित था.


Web Title : MLA PATEL LAUNCHES POLIO VACCINATION DRIVE IN VARASIVANI