अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी बने विधायक विवेक विक्की पटेल

वारासिवनी. वारासिवनी विधायक विवेक पटेल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितु पटवारी ने 10 जुलाई को छिंदवाड़ा जिले के अमरवाडा विधानसभा सदस्य के लिए होने वाले उपचुनाव उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाया हैं. जो कार्यकर्ताओं में जोश भरने और इस सीट को जिताने के लिए अमरवाड़ा पहुंच गए है.  आगामी 10 जुलाई को सम्पन्न होने वाले विधानसभा के चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली और चुनावी तैयारी को लेकर शुक्रवार 28 जून को पीसीसी अध्यक्ष जितु पटवारी ने छिंदवाड़ा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ महाकौशल अंचल के कांग्रेस विधायकों की बैठक लेकर अमरवाड़ा सीट को अपने पास बरकरार रखने के लिए विचार विमर्श कर रणनीति बनाई. जहां चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी विधायक विवेक पटेल को सौंपी गईं

विदित हो कि बीते लोकसभा चुनाव पूर्व कांग्रेस विधायक कमलेश शाह  कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे और विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया था. जिस वजह से अमरवाड़ा सीट रिक्त हो गई थी. जिस पर इस सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना हैं जिसके लिए भाजपा ने पूर्व विधायक कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी बनाया हैं तो वही उनके सामने कांग्रेस ने गरीब परिवार से आने वाले बटकाखापा सहकारी समिति में सेल्समैन पद पर रहे 35 वर्षीय धीरेन शाह को अपना प्रत्याशी बनाया हैं. जहां युवा विधायक विवेक पटेल को चुनाव प्रभारी बनाया है. अब विवेक पटेल पर यह जिम्मेदारी है कि वह युवा प्रत्याशी को चुनाव जिताकर विधायक बनाएं. अब देखना हैं कि तमाम संसाधनों और बड़े बड़े चतुर रणनीतिकारों से लैस भाजपा को विधायक पटेल अपनी चतुर राजनीतिक मिलनसार व्यवहार से भाजपा को पटखनी दे पाने में सफल होते हैं या नही.


Web Title : MLA VIVEK VICKY PATEL APPOINTED ELECTION IN CHARGE FOR AMARWADA CONSTITUENCY