विद्युत करंट से 13 वर्षीय बालक की मौत

किरनापुर. किरनापुर थाना अंतर्गत ग्राम कोहका में 14 जून की अलसुबह एक बालक की खेत में बिछाये खुले विद्युत तारो के संपर्क में आने से 13 वर्षीय बालक समर मलाहे की मौत हो गई. घटना की जानकारी देते हुए मृतक बालक के पिता रामेश्वर मलाहे ने बताया कि समर, अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था. जहां उसकी करेंट लगने से मौत हो गई है. उन्होंने बताया की ग्राम के कुछ लोग नदी किनारे अपने खेत में सिंचाई के लिए विद्युुत मोटर लगाते हैं और बिजली के तारो को खुला ही छोड़ देते हैं. जिससे करेंट लगने की संभावनाएं ज्यादा रहती है और वही आज मेरे बालक के साथ हुआ है. करेंट लगने के बाद जब मैं बेटे को अस्पताल लेकर गया तो लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल है और ग्राम में शोक का माहौल व्याप्त है. जानकारी लगते ही किरनापुर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पंचनामा कार्यवाही के बाद पुलिस ने अस्पताल में बालक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है.  


Web Title : 13 YEAR OLD BOY ELECTROCUTED TO DEATH