26 दिवसीय गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला 15 से

बालाघाट. कला व सांस्कृतिक संस्था नूतन कला निकेतन में 15 सितंबर से 26 दिवसीय गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से खिलावन साहू और भारती जंघेल प्रतिभागियों को गरबा का प्रशिक्षण देंगे. रविवार को नूतन कला निकेतन के अध्यक्ष रूप कुमार बनवाले ने बताया कि यह कार्यशाला अन्य गरबा कार्यशाला से अलग होगी क्योंकि इसमें प्रशिक्षक द्वारा बालीवुड के गानों पर नहीं बल्कि पारंपरिक लोकगीतों पर गरबा का प्रशिक्षण दिया जाएगा. गुजरात के इस पारंपरिक लोकनृत्य की मूल भावना को जिंदा रखते हुए प्रतिभागियों को गरबा के स्टेप सिखाए जाएंगे. प्रशिक्षक खिलावन साहू और भारती जंघेल देश के विभिन्न अंचलों के लोकनृत्यों में पारंगत हैं. कार्यशाला में 26 दिनों तक रोज सुबह सात से रात आठ बजे तक गरबा का प्रशिक्षण दिया जाएगा. अलग-अलग सत्रों में गरबा के विभिन्न प्रकारों के साथ अन्य क्षेत्रों के नृत्यों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें दस वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी इच्छु प्रतिभागी हिस्सा ले सकता है. प्रशिक्षण के बाद 11, 12 व 13 अक्टूबर को गरबा नृत्यों का प्रदर्शन समारोह आयोजित किया जाएगा.

Web Title : 26 DAY GARBA TRAINING WORKSHOP FROM 15