बोथवा और लिंगापौनार में वनविभाग की छापामार कार्यवाही में 32 नग सागौन चिरान जब्त, 3 पर अपराध दर्ज

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). वन परिक्षेत्र कटंगी अंतर्गत आने वाले तिरोड़ी बीट के ग्राम बोथवा और सीतापठोर बीट के ग्राम लिंगापौनार में वन विभाग के दस्ते ने रविवार 13 जून को अलग-अलग छापामार कार्यवाही में 32 नग बेशकीमती इमारती लकड़ी सागौन की चिरान जब्त की है. वन विभाग ने इस पूरे मामले में तीन लोगों के खिलाफ वन अपराध भी दर्ज कर लिया है.

वन परिक्षेत्र अधिकारी हिमांशु राय के नेतृत्व में तिरोड़ी सर्किल के ग्राम बोथवा में गेंदलाल परिहार तथा गोरेलाल परिहार के यहां वनअमले ने दबिश देकर यहां से कुल 20 नग सागौन के चिरान जब्त की गई है. जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 13500 रूपये बताई जाती हैं. इस कार्यवाही के दौरान परिक्षेत्र अधिकारी हिमांशु राय सहित हमराह स्टाफ कटंगी परिक्षेत्र सहायक आई. पी. चौहान, परिक्षेत्र सहायक तिरोड़ी लक्ष्मीलाल कटरे, वनरक्षक अमित भार्गव, अमोल गौतम, जितेंद्र उइके, नरेंद्र चौहान मौजूद थी.

इसी तरह सीतापठोर सर्किल के ग्राम लिंगापौनार में ताराचंद काडे के निवास पर छापामार कार्यवाही में मवेशियों को बांधने वाले कोठे से 12 नग सागौन की चिरान जप्त की गई है. जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 6000 रूपये बताई जाती हैं. इस कार्यवाही में सीतापठोर परिक्षेत्र सहायक दिलीप चौहान, कटंगी परिक्षेत्र सहायक आई. पी. चौहान, वनरक्षक गयाप्रसाद चौधरी, हरिप्रसाद टेकाम मौजूद थे. इस मामले में सभी तीन आरोपियों के खिलाफ वन विभाग ने वन अपराध दर्ज कर लिया है.  

गौरतलब हो कि बीते कुछ दिनों से वन विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा हैं. पिछले 1 सप्ताह में करीब आधा दर्जन कार्यवाही हो चुकी है. जिसके चलते सागौन की तस्करी करने वालों में हड़कंप मचा है. वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सतत कार्यवाही जारी रहेगी. उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति वन तथा वन संपदा को नुकसान पहुंचाता है. तो उसकी जानकारी वन विभाग को दे, ताकि वन अपराध को रोका जा सके.


Web Title : 32 PIECES OF TEAK CHIRAN SEIZED, 3 BOOKED IN FOREST DEPARTMENT RAID OPERATION IN BOTHWA AND LINGAPOONAR