लॉकडाउन में खुली दुकानों को नायाब तहसीलदार ने कराया बंद

लॉकडाउन में खुली दुकानों को नायाब तहसीलदार ने कराया बंद

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). विगत दो माह के लॉकडाउन के बाद संपूर्ण मध्यप्रदेश में संक्रमण की कमी को देखते हुए 1 जून से अनलॉक किया गया है, लेकिन हर रविवार को लॉकडाउन का आदेश है. जिले के कटंगी तहसील में भी 1 जून से अनलॉक किया गया है. वही सोमवार से गुरुवार तक और शनिवार को सुबह 8 बजे से श्याम 5 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश है. शुक्रवार को कटंगी बंद और रविवार को भी संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश के बावजूद कुछ दिनों से शहर में देखने आ रहा है कि गुपचुप तरीके से शुक्रवार और इतवार को भी कुछ दुकानें, दुकानदारों द्वारा खोली जा रही है, 13 जून रविवार को लॉकडाउन में भी नगर में कुछ दुकानें खुली देखी गई. जिसकी सूचना फोन द्वारा अधिकारी को दिये जाने पर  कटंगी नायब तहसीलदार रश्मि चौधरी ने बाजार पहुंचकर खुली दुकान वाले दुकानदारों को समझाइश दी. साथ ही चेताते हुए कहा कि आगामी रविवार को लॉकडाउन में दुकान अगर खुली दिखती है तो सीधे कार्यवाही करेगी.  

ज्ञात हो कि विगत दो हफ्तों से कटंगी नगर में शुक्रवार बंद होने के चलते शनिवार को भीड़ बढ़ रही है. पहले हफ्ता तो शुक्रवार को कटंगी नगर पूर्णता बंद रहा वही दूसरे हफ्ते से व्यापारियों में विरोध के स्वर उठ रहे हैं. उनका कहना है कि संपूर्ण बालाघाट जिला सहित अन्य मध्यप्रदेश में जगह-जगह रविवार छोड़ बाकी दिन बाजार खुले हुए हैं फिर भी कटंगी नगर में शुक्रवार को बंद किया जा रहा है. व्यापारी अधिकारियों को ना बोलते हुए बाजार में लगभग चर्चा करते हुए नजर आते हैं और यहां भी सुनने में आ रहा है कि आने वाले शुक्रवार से व्यापारी अपनी दुकानें खोलने की बात कर रहे हैं. वही प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन की गाइड लाइन के चलते 15 जून के बाद अनलॉक में और भी सुविधा है मिलने की बातें सामने आ रही है.


Web Title : NAYAB TEHSILDAR CLOSES OPEN SHOPS IN LOCKDOWN