सिंधी महिला मंडल के 10 दिवसीय समर कैंप का समापन, प्रशिणार्थियों ने सीखा कुकिंग, मेकअप, ड्राईंग और डासिंग

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिंधी महिला मंडल द्वारा 10 से 18 मई तक समाज की महिलाओं, युवतियों और 4 से 15 वर्ष की बालक, बालिकाओं के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया था. जिसमें समाज की महिलाओ और युवतियों को कुकिंग एवं मेकअप का प्रशिक्षण दिया गया. जबकि बच्चो को ड्राईंग और डांस, सीखाया गया.  गौरतलब हो कि 10 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ में बतौर अतिथि पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष अमर मंगलानी, समाज के वरिष्ठ रमेश रंगलानी और अमर मंगलानी के आतिथ्य में किया गया था. जबकि 18 मई को समर कैंप का समापन समाज की वरिष्ठ साधना मंगलानी और उषा सावलानी के आतिथ्य में किया गया.  

सिंधी महिला मंडल अध्यक्ष लीना माधवानी ने बताया कि दस दिवसीय समर कैंप में समाज की 170 महिलाएं, युवतियों और बच्चों ने शामिल होकर कुकिंग, मेकअप, ड्राईंग और डासिंग विद्या का प्रशिक्षण हासिल किया. उन्होंने बताया कि इस समर कैंप में प्रशिक्षक मिष्ठी सोमानी ने कुकिंग, आर्या जैन ने मेकअप, एनी जैन ने डांस और निशा मंगलानी ने ड्राईंग का प्रशिक्षण दिया. 18 मई को कार्यक्रम के समापन पर डांस और ड्राईंग का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों ने कैंप में सीखी कला का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सभी प्रशिणार्थियों को सिंधी महिला मंडल द्वारा प्रमाण पत्र और गिफ्ट प्रदान किए गए.


Web Title : 10 DAY SUMMER CAMP OF SINDHI MAHILA MANDAL CONCLUDES, TRAINEES LEARN COOKING, MAKEUP, DRAWING AND DANCING