23 को मनाई जाएगी बुद्ध जयंती

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी  बौद्ध अनुयायियों द्वारा जिले भर में तथागत भगवान गौतम बुद्ध की 2568 वी जयंती 23 मई को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी. जयंती अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं. इसी कड़ी में नगर में बुद्ध जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत नगर के वार्ड नंबर 14 स्थित समता भवन बौद्ध विहार से की गई. जहां जयंती अवसर पर 18 से 23 मई तक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है. यहां 18 मई शनिवार से पूज्य भन्ते और भन्ते संघ के मार्गदर्शन में 5 दिवसीय श्रामनणेर एंव अनागारिक शिविर का शुभारंभ किया गया. जिसमें युवाओं को धर्म शास्त्र का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वही 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा भगवान गौतम बुद्ध की विशेष पूजा वंदना के बाद  कैंडल मार्च निकला जाएगा.  

एक जानकारी के अनुसार 23 मई गुरुवार को बुद्ध जयंती पर सुबह 8 बजे मोती गार्डन में ध्यान साधना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. प्रातः 9 बजे आंबेडकर चैक में पूजा वंदना और माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजे से पंचशील बौद्ध विहार समता भवन बूढ़ी में भिक्खु संघ द्वारा धम्मदेशना दी जाएगी. इसके उपरांत शाम 6 बजे आंबेडकर चौक से कैंडल रैली और झांकियां निकाली जाएगी. जिसके बाद समता भवन बूढ़ी में मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ज्योतिबा फुले एवं राष्ट्र निर्माता संविधान शिल्पकार डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह समिति सचिव गौरव मेश्राम ने बताया कि 23 मई को गौतम बुद्ध की जयंती मनाई जाएगी. तथागत भगवान गौतम बुद्ध की 2568वीं जयंती के अवसर पर 18 मई से पांच दिवसीय श्रामनणेर एंव अनागारिक शिविर के रूप में की गई है. जिसमें उपासक उपवासिकाओ को धम्म की शिक्षा दी जा रही है. जो आगामी 5 दिनों तक चलेगा.  


Web Title : BUDDHA JAYANTI TO BE CELEBRATED ON 23