मुस्लिम समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ को सामाजिक संस्था करेगी सम्मानित

बालाघाट. मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा 10 वी एवं 12 वी में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले बालाघाट जिले के मुस्लिम छात्र एवं छात्राओ को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा. जिसको लेकर बैहर रोड स्थित अंजुमन शादी हॉल में आगामी 18 अगस्त को दोपहर 2 बजेे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें अपना पंजीयन कराने छात्र, छात्राएं, आगामी 31 जुलाई तक अपने आवेदन पदाधिकारियों से संपर्क कर जमा कर सकते है. वहीं सोसायटी के तत्वाधान में आगामी 17 नवंबर रविवार को मुस्लिम सामूहिक विवाह का भी आयोजन रखा गया है, यह कार्यक्रम भी अंजुमन शादी हॉल बैहर रोड में होगा. जिसमें निकाह कराने के इच्छुक जोडे पंजीयन फार्म सोसायटी के पदाधिकारियों से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है. इस कार्य हेतु दुल्हा एवं दुल्हन दोनो पक्षो को 5-5 हजार रूपये का पंजीयन शुल्क देना होगा. निकाह मंे आयोजन समिति की ओर से दुल्हा-दुल्हन को गृहस्थी के सभी आवश्यक सामान तोहफे के रूप में प्रदान किए जाएंगे. समिति पदाधिकारियों की मानें तो यह कार्यक्रम, सन् 2011 से निरंतर आयोजित हो रहा है. जिसमें अब तक लगभग 200 से अधिक जोडे लाभांवित होकर अपना सफल जीवन जी रहे है. इच्छुक छात्र, छात्राएं और महिलाएं समिति अध्यक्ष सोहेल एजाज खान और पदाधिकारी आसीफ भाई, आदिल भाई कोसमी, डॉ. शकील खान, नासीर भाई, रियाज गनी, शमी अहमद, सोनू मदार, ईमरान खान पत्रकार पदमेश सिटी केबल, अम्मू शेख से संपर्क स्थापित कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है.  


Web Title : SOCIAL ORGANIZATION WILL HONOR TALENTED STUDENTS OF MUSLIM SOCIETY