फिर सुने मकान से लाखो रूपए के गहने और हजारों रूपए नगद पार कर गए चोर

बालाघाट. कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है, शातिर और सक्रिय चोर, पुलिस सुरक्षा को धत्ता बताकर, घटना को अंजाम देने में लगे है.  नया मामला नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 33 हरिओम नगर का है, जहां एक सुने मकान में अज्ञात शख्स ने प्रवेश कर घर मंे रखे लगभग 8 से 9 तोला सोने के जेवर, 40 से 50 हजार रूपए नगद और लगभग 40 चांदी के सिक्के चोर चुरा ले गए. जिसकी शिकायत पीड़ित आशीष चैतगुरू में कोतवाली पुलिस ने की है. वहीं कोतवाली पुलिस, घटना के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है.  

आशीष चैतगुरू की मानें तो वह और मां, चाचा की बेटी के सगाई समारोह में शामिल होने कायदी गए थे. रात जब वह लौटे तो देखा कि घर के पीछे का दरवाजा खुला है और घर के अंदर का पूरा सामान बिखरा है. घर के दो कमरो में रखी आलमारी खुली है. जिसमें चोर, आलमारियों में रखे सोने-चांदी के जेवर और हजारों रूपए की नगदी चुरा ले गए है. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मंे लिया है.


Web Title : THIEVES STEAL JEWELLERY WORTH LAKHS OF RUPEES AND THOUSANDS OF RUPEES IN CASH FROM HOUSE