कटंगी वनअमले की छापामार कार्यवाही में 33 नग सागौन चिरान जप्त

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग एसडीओ के मार्गदर्शन और डीएफओ के निर्देशन में कटंगी वन परीक्षेत्र अधिकारी रेंजर हिमांशु राय द्वारा 25 मई को कटंगी वन परिक्षेत्र के ग्राम पाथरवाडा और देवरी में अवैध रूप से चल रहे लकड़ी व्यवसायिक कार्य में छापामार कार्यवाही करते हुए पाथरवाड़ा निवासी मुकेश पिता सेवकराम राहंगडाले ओर देवरी निवासी गेंदलाल पिता मंगल पंडराम के पास से 33 नग चिरान सागौन चिरान जप्त किया गया है. जिनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्व कर जांच में लिया गया है. बताया जाता है कि जब्त की गई इमरती लकड़ी की अनुमानित किमत 12745 रुपये. इस कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी हिमांशु राय के साथ सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी ईश्वरी प्रसाद चौहान, रफीक खान, अनमोल गौतम, अशोक आचरे, छतरलाल ऊइके सहित अन्य कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : 33 NOS. TEAK CHIRAN SEIZED IN KATANGI VANAMLE RAID OPERATION