जिले में वैनगंगा किसान यूनियन का गठन, जिले के किसानों के लिए संघर्ष करेगा यूनियन-विशाल

बालाघाट. 26 फरवरी को ग्राम गर्रा में जिले से पहुंचे किसानों के बीच किसानों के लिए संघर्ष करने, सर्वसम्मति से वैनगंगा किसान यूनियन का गठन किया गया.  बैठक में किसानों को निरंतर आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. जिसमे किसानों की खेती कार्य के लिए मुख्य समस्या मजदूरों की कमी को उठाया गया. किसानों का कहना था कि रोजगार गारंटी को खेती से जोड़ना चाहिए. इसके अलावा जिले में किसान हाइब्रिड बीज के नाम से नकली बीज, नकली खाद, नकली कीटनाशक के माध्यम से फर्जी कंपनियों द्वारा की जा रही धोखाधड़ी से भी परेशान हैं. किसानों द्वारा यह भी बात रखी गई की फसल बीमा कंपनियों द्वारा निर्धारित समय पर प्रीमियम तो काट लिया जाता है पर क्षति होने पर समय पर मुआवजा नहीं दिया जाता. इसके साथ ही अन्य समस्याओं को भी किसानों ने रखा. किसानों ने बताया कि इन समस्याओं से वह जूझ रहे है.  मनरेगा को खेतो से जोड़ने और किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए गठित वैनगंगा किसान यूनियन ने जिले के किसानों को आश्वस्त किया कि अब उनकी लड़ाई प्रभावी रूप से यूनियन के बैनर तले लड़ी जायेगी.

इस बैठक में किसान लुखलाल बिसेन, विशाल बिसेन, मुन्ना चौहान,  अमरीश बिसेन, रामचरण बोपचे,मानसिंह टेंभरे, थानेंद्र बिसेन, गणेश सिंह बिसेन, श्यामाचरण बोपचे, प्रहलाद मर्सकोले, डालीचंद शरणागत, युवराज सोनवाने, रामकिशन शरणागत, विजय पटले, देवीचरण बोपचे, मनीराम पंचेश्वर, दीपचंद टेंभरे, रामप्रसाद ठाकरे, चित्रेश ठाकरे, राकेश कटरे,कन्हैयालाल गौतम, मुन्ना केलकर,जगदीश प्रसाद टेंभरे, रेखचंद पटले,पवन बोपचे, डेविड विश्वकर्मा, अनिल बघेल, सोमेश्वर उइके सहित अन्य किसान उपस्थित थे.


Web Title : WAINGANGA KISAN UNION FORMED IN DISTRICT, UNION VISHAL WILL FIGHT FOR FARMERS OF THE DISTRICT