स्ट्रांग रूम में कैद 956 सर्विस वोटर के वोट

बालाघाट. जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शनिवार को डाक मत पत्र का स्ट्रांग रूम खोला गया. सर्विस वोटर्स के मत के  प्राप्त लिफाफे आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम में रखा गया.  सहायक नोडल अधिकारी पीबी गजेंद्र कठाने ने बताया कि शनिवार को 9 इटीपीबीएस प्राप्त हुए है. बालाघाट जिले में अब तक कुल 956 इटीपीबीएस पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए है. जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखा गया हैं. इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी केसी ठाकुर, पोस्टल बैलेट सहायक नोडल अधिकारी गजेंद्र कठाने, एजी-3 श्री विश्वेश्वर भगत, एएसआई सुरेश लिंगैय्या तथा राजनितिक पार्टी में कांग्रेस के जयदीप सिंह गहरवार, बीजेपी से सुमित यादव, मुकेश बहोले, बीएसपी से गगन सोनी, माधुरी डोंगरे, इंजी. महेंद्र, मप्र. ज. वि. पार्टी से लोकेश बहोले, रा. भा. पार्टी से मोहन राउत, पीपीआईडी आरके लोंहारे, दिलीप कुमार श्यामकुंवर, निर्दलीय हिमांशु सिंह कोर्राम तथा पोस्टमेन राकेश उइके उपस्थित थे.


Web Title : 956 SERVICE VOTERS VOTES IMPRISONED IN STRONG ROOM