खैरलांजी बाजार मे होगा काम्प्लेक्स का निर्माण-जायसवाल,विधायक ने जनता दरबार में सुनी क्षेत्रीय लोगों की समस्याये

वारासिवनी. वारासिवनी के बस स्टैंण्ड में बने काम्पलेक्स की तर्ज पर खैरलांजी के बाजार में काम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा.   साथ ही खैरलांजी मे स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय के मैदान परिसर में ओपन जिम की कार्यवाही आगामी 7 दिनों में पूरी कर ली जायेगी. उक्त बात खैरलांजी क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे विधायक प्रदीप जायसवाल ने खैरलांजी जनसपंर्क कार्यालय में प्रतिमाह आयोजित होने वाले जनता दरबार में कही. शुक्रवार को भोपाल प्रवास से लौटने के बाद विधायक प्रदीप जायसवाल खैरलांजी क्षेत्र के दौरे पर निकले. जहां उन्होंने जनसंपर्क कार्यालय में जनता दरबार के माध्यम सें क्षेत्र की जनता की समस्या जानी और समस्या से सबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने के लिए निर्देश दिये. इस दौरान निगम अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने जनपद पंचायत खैरलांजी की सी. ई. ओ से चर्चा कर जनपद सदस्यों के सहयोग से 56 वें वित्त आयोग की राशि से वारासिवनी के बस स्टैंण्ड में स्थित काम्पलेक्स की तरह ही खैरलांजी के बाजार में भी काम्पलेक्स का निर्माण कार्य करवाए जाने की बात कही. साथ ही लोगो के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय मैदान परिसर में ओपन जिम लगवाये जाने और साथ ही आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता के लिए मेटिंग देने की घोषणा की.

विधायक प्रदीप जायसवाल ने जनता दरबार में कहा किं उनके द्वारा पहली बार विधायक बनने के बाद खैरलांजी में बाजार प्रारंभ करवाने की व्यवस्था की गई. अब उक्त बाजार में काफी दिनों से खैरलांजीवासियों की मांग पर जल्द ही जनपद पंचायत के सदस्यो के सहयोग से 56 वंे वित्त विभाग की राशि से काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य करवाया जायेगा. जनता दरबार में समस्या लेकर पहुंची जनता की समस्या सुनने के बाद विधायक प्रदीप जायसवाल ने जल्द ही उनकी समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया. इस दौरान तहसीलदार हेमराज वारले, थाना प्रभारी रामबाबु चौधरी, वरिष्ठ नेता फेकनलाल डोहरे, डॉ. डिलेन्द्र पघरे, राजकुमार बहेटवार, मोनू लिमजे सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे.


Web Title : CONSTRUCTION OF COMPLEX IN KHERLANJI BAZAAR JAISWAL, MLA HEARS REGIONAL PEOPLES PROBLEMS IN JANATA DARBAR