फलदान की बारात लेकर आ रहे मार्शल को पिकअप वाहन ने मारी टक्कर, मार्शल में बैठे 5 बाराती घायल

बालाघाट. जिले में कोविड कॉल में आवागमन पर प्रतिबंध होने से सड़क दुर्घटनाओं के मामले कम ही आ रहे थे लेकिन कोविड महामारी पर अंकुश के चलते समस्त गतिविधियों के प्रारंभ होने से फिर सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ने लगे है, खासकर शादी के मौसम में वाहनों की भागमभाग से बारातियों को लेकर जाने वाले वाहनों के दुर्घटना की खबरें आती है, नया मामला फलदान की बारात लेकर आ रहे मार्शल वाहन को पिकअप वाहन चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक चलाकर टक्कर मारने से फलदान बारात में शामिल होने गये वर पक्ष के 5 बारातियों को घायल होने के बाद उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.  

मिली जानकारी अनुसार खोड़सिवनी निवासी युवक शिव की फलदान बारात चौपहिया वाहनों से मंझारा गई थी. जहां से फलदान कार्यक्रम करने के बाद वर पक्ष के बाराती वापस लौट रहे थे. जिसमें एक मार्शल वाहन को कटिंगटोला में सामने से आ रहे पिकअप वाहन चालक ने टक्कर मार दी. जिससे वाहन के अनियंत्रित होने से उसमें सवार 5 बाराती घायल हो गये. जिसमें खोड़सिवनी निवासी 32 वर्षीय जयेन्द्र पिता संतोष मोहारे, 32 वर्षीय श्रीमती आशा पति नरेश तिवड़े, 30 वर्षीय श्रीमती पिंकी पति दशरथ माहुले, 45 वर्षीय संतुरा पति सुरेश तिवड़े और खैरगांव निवासी 42 वर्षीय रजवंती पति भरत बिरनवार को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय मंे भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि घटना के बाद से पिकअप वाहन चालक, वाहन लेकर फरार हो गया है. फिलहाल सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.


Web Title : 5 BARATIS INJURED IN MARSHALS CAR HIT BY PICKUP VEHICLE CARRYING FALDAN BARAT