4.81 लाख रुपये का 6610 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 125 लीटर कच्ची शराब जब्त

बालाघाट. आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत 28 अक्टूबर को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं  जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में ग्राम खैरगोंदी, पनबिहरी एवं कटंगटोला में छापामार कार्यवाही कर 04 लाख 81 हजार 450 रुपये मूल्य का 6610 किलोग्राम एवं 125 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है.

अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर आज 28 अक्टूबर को ग्राम खैरगोंदी, पनबिहारी, कटंगटोला में  आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही कर संयुक्त दबिश दी गई. इस कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से प्लास्टिक की बोरियो एवं ड्रमों मे भरा लगभग 6610 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 125 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई है. इस कार्यवाही में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है. जब्त महुआ लाहन का सेंपल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया. जब्त महुआ लाहन एवं मदिरा की कीमत लगभग 04 लाख 81 हजार 450 रुपये है. इस कार्यवाही में वृत वारासिवनी प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास, वृत कटंगी प्रभारी संजय इवने, आबकारी आरक्षक भानुप्रताप मर्सकोले, रमेश मुरकुटे, नरसिंह टेकाम, डुमरी सिंह मार्को, धनलाल लिल्हारे, अजय शरणागत उपस्थित थे.  


Web Title : 6610 KG MAHUA LAHAN AND 125 LITRES OF RAW LIQUOR WORTH RS 4.81 LAKH SEIZED