कोरोना कर्फ्यु का उल्लंघन करने वाले 7 लोगो को भेजा गया जेल,बैहर में एसडीएम ने किया नगरीय क्षेत्र का भ्रमण

बालाघाट. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते 7 मई तक लगाये गये कोरोना कर्फ्यु में अनावश्यक घर से बाहर निकलने पर मनाही है. बावजूद देखने में आ रहा है कि लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकल रहे है, जिससे कोरोना के फैलने का डर सता रहा है, हालांकि लगातार प्रशासन, पुलिस और नपा अमले इसको लेकर कार्यवाही करता आ रहा है लेकिन लोग घर से बाहर निकल रहे है, जिसको लेकर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है, जहां गत दिनों मैं समाज का दुश्मन हॅंूं, बिना काम के बाहर निकला हूॅं, स्लोगन लिखे पम्पलेट के माध्यम से अनावश्यक बाहर निकल रहे लोगों के हाथो में पकड़ाकर कार्यवाही की गई, बावजूद इसके नहीं मानने पर अब और सख्ती दिखाते हुए प्रशासन और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऐसे लोगो को जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है, जिसकी शुरूआत में 4 मई को कोरोना कर्फ्यु का उल्लंघन करते पाये जाने पर 7 लोगों को जेल भिजवा दिया गया है.

बैहर में एसडीएम ने किया नगरीय क्षेत्र का भ्रमण, कर्फ्यु उल्लंघन और मॉस्क नहीं पहनने वालो पर की कार्यवाही

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने के कारण आज 04 मई को 07 लोगों को जेल भेजा गया है

4 मार्च को अनुविभागीय अधिकारी (रा. ) गुरू प्रसाद एवं एसडीओपी आईपीएस आदित्य मिश्रा द्वारा समस्त नगरीय क्षेत्र का भ्रमण किया गया. इस दौरान नगरीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्डो में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के वृद्धि दर होने से उन्हें रेड जोन में शामिल किया गया तथा कम पॉजिटिव वाले व्यक्तियों के क्षेत्र को यलो जोन बनाया गया. समस्त रेड एवं यलो जोन में भ्रमण कर संक्रमित व्यक्तियों के परिवारों से चर्चा की गई एवं उनके उपचार एवं आवश्यक होम आइसोलेशन का पालन के लिए समझाइस दी गई. साथ ही उक्त एरिये में बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को मेडिकल किट का वितरण किया गया. इस दौरान अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वाले तथा मास्क का उपयोग न करने वालो पर सख्ती कर जुर्माने की कार्यवाही करते हुए कुल 2800 रु. की राशि वसूल की गई. उक्त कार्यवाही में श्रीमती ज्योति ठाकुर तहसीलदार बैहर, दिग्विजय परस्ते नायब तहसीलदार बैहर, विकेश कुमार कुमरे मु. न. पा. अधिकारी न. प. बैहर, मुकेश ठाकुर रा. उप. निरी. पुलिस, श्री ए. पी. त्रिपाठी उप. रा. निरी. न. प. बैहर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.


Web Title : 7 PEOPLE SENT TO JAIL FOR VIOLATING CORONA CURFEW, SDM VISITS URBAN AREA IN BEHAR