कोरोना अपडेट: 138 मरीजों ने कोरोना को हराया, 134 मरीज मिले पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में कोरोना की रफ्तार फिर दो दिनों से बढ़ने लगी है, हालांकि राहत की बात है कि कोरोना से स्वास्थ्य होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. 4 मई को जहां 138 मरीजो ने कोरोना को हराया, वहीं 134 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिनको मिलाकर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 758 हो गई है.

04 मई को जिले के 134 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 758 हो गई है. 04 मई को 138 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई है. राहत की बात है कि अब बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो रहे है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बालाघाट जिले में 04 मई तक कुल 7129 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 6330 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 04 मई को 138 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले मे 04 मई तक 41 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव 758 मरीजों में से 389 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 66 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 288 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 15 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. बालाघाट जिले में 04 मई  तक कोरोना टेस्ट के लिए 01 लाख 07 हजार 590 सेंपल लिए जा चुके हैं.


Web Title : CORONA UPDATE: 138 PATIENTS BEAT CORONA, 134 PATIENTS GET POSITIVE