आयुष मंत्री कावरे ने किया जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक परसवाड़ा भवन का लोकार्पण

बालाघाट. प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने 19 मई को मंत्री परसवाड़ा में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक परसवाड़ा में 30 लाख रुपये की लागत से बने भवन लोकार्पण किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री कावरे ने इस अवसर पर वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए तत्परता के साथ काम कर रहे है. विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होने देंगें. जहां पर भी जरूरत होगी मेरी जिम्मेदारी शासन से राशि लाने की होगी. हा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है. शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए हम सभी को जागरूक रहना चाहिए. हमारा लक्ष्य अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना है. परसवाड़ा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं होने दी जायेगी. मंत्री श्री कावरे ने कहा कि हमें निरोग रहने के लिए योग एवं आयुर्वेद को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है. आयुष विभाग द्वारा ग्रामों में वेलनेस सेंटर बनाये जा रहे हैं. सभी ग्रामीण अपने घर की बगिया में औषधीय पौधों के रूप में अदरक, हल्दी, तुलसी एवं अन्य पौधे अवश्य लगायें.


Web Title : AYUSH MINISTER KAVRE INAUGURATES DISTRICT CO OPERATIVE CENTRAL BANK PARSWARA BHAWAN