निर्धारित अवधि में कार्य नही करने पर 4 ठेकेदारो के पंजीयन ब्लैक लिस्टेड

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में उन्होंने जनजाति कार्य विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के लंबित पत्रों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अन्य विभागों को निर्देश दिए कि अब 2-2 विभागों के लंबित पत्रों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी. इसके लिए दिन भी निर्धारित किये गए है. हालांकि टीएल बैठक में भी समीक्षा होगी. जनजाति कार्य विभाग और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई. जनजाति कार्य विभाग के पेंशन के एक प्रकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि रिवाइज प्रकरण का एक वर्ष से निराकरण नही हुआ है. इस प्रकरण का भुगतान करके के तुरंत अवगत कराएं. वहीं अनुकंपा नियुक्ति के सम्बंध में दो प्रकरणों पर निर्देशित किया गया. अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने ऑनलाईन और ऑफलाइन रिक्वेस्ट की जांच करने के निर्देश दिए है. ज्ञात हो कि गत दिनों कक्षा 5 व 8 के परीक्षा परिणामों की समीक्षा में शिक्षकों द्वारा अतिथि शिक्षकों की स्वीकृति के संबंध में जानकारी दी गई थी. अतिथि शिक्षकों की स्वीकृति के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रिक्वेस्ट के लिए शिक्षा विभाग और जनजाति कार्य विभाग दोनों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए है.  

टीएल बैठक में महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ियों के निर्माण की जानकारी परियोजना क्रियान्वयन इकाई तथा महिला बाल विकास विभाग से ली गई. जिले में पीआईयू और मनरेगा द्वारा नवीन आंगनवाड़ियों का कार्य प्रारंभ किया गया था. मनरेगा द्वारा निर्माणाधीन 44 आंगनवाड़ियों के कार्य पूर्ण किया गया. जिसमें 38 आंगनबाड़ियां नवीन भवन में संचालित होना प्रारंभ हो गई है. जबकि पीआईयू द्वारा बनाई जा रही 24 आंगनवाड़ियों का कार्य पूर्ण नही किया गया. इस मामले में पीआईयू कार्यपालन यंत्री उइके ने जानकारी देते हुए बताया 24 आंगनवाड़ियों का काम समय सीमा में पूर्ण नही करने के कारण 4 ठेकेदारों के पंजीयन को ब्लैक लिस्टेड किया गया है.  जिला प्रशासन की वेबसाइट को उन्नत करने के लिए सभी विभागों से 17 बिंदुओं की जानकारी मांगी गई है. 17 बिंदुओं में योजनाओं के अलावा विभागों की अपडेट जानकारी शामिल होगी. कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि डिजिटल प्रचलन बढ़ने के कारण कई नागरिक वेबसाइट वॉच कर रहे है. इसलिये पूरी जानकारी देना जरूरी है.


Web Title : REGISTRATION OF 4 CONTRACTORS BLACKLISTED FOR NOT WORKING WITHIN STIPULATED PERIOD