28 सर्विस वोटर्स के वोट के साथ जिले में 864 सर्विस वोटरो के मत स्ट्रांग रूम में कैद

बालाघाट. जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुक्रवार को डाक मतपत्र का स्ट्रांग रूम खोला गया. सर्विस वोटर्स के मत लिफाफे, आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम में रखें जा रहे है. सहायक नोडल अधिकारी पीबी गजेंद्र कठाने ने बताया कि शुक्रवार को 28 इटीपीबीएस प्राप्त हुए है. बालाघाट जिले में अब तक कुल 864 इटीपीबीएस पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए है. जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखें गए. पोस्टल बैलेट सहायक नोडल अधिकारी गजेंद्र कठाने तथा राजनितिक पार्टी से भाजपा के संजय अग्निहोत्री, कांग्रेस के जयदीप सिंह गहरवार, बीएसपी से गगन सोनी, निर्दलीय रघुवीर चौहान, हिमांशु सिंह कोहराम, दिलीप छाबड़ा, रा. वा. भारत पार्टी से मोहन राउत, अजय सोनी उपस्थित थे.


Web Title : WITH THE VOTES OF 28 SERVICE VOTERS, THE VOTES OF 864 SERVICE VOTERS IN THE DISTRICT ARE LOCKED IN THE STRONG ROOM.