नक्सली हिंसा से पीड़ित नरेन्द्र धुर्वे को वनविभाग में नौकरी, एक लाख रूपये,नक्सल हिंसा से पीड़ित के पुनर्वास बैठक में निर्णय

बालाघाट. सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन की अध्यक्षता में 04 जून को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नक्सल हिंसा से पीड़ित व्यक्ति एवं परिवार के पुनर्वास के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में बैहर विधायक संजय उईके, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर. उमा माहेश्वरी, वन मंडलसाधिकारी जी. एस. वरकड़े, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, सहायक आयुक्त जनजातिय विकास सुधांशु वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में तय किया गया कि नक्सली हिंसा से पीड़ित बिरसा थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव के निवासी नरेन्द्र कुमार धुर्वे पिता झामसिंह धुर्वे को वन विभाग में नियुक्ति दी जायेगी. इसके साथ ही गृह विभाग के आदेश के अनुसार पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया.


Web Title : NAXAL VIOLENCE VICTIM NARENDRA DHURVE GETS JOB IN FOREST DEPARTMENT, RS 1 LAKH, DECIDES IN REHABILITATION MEETING OF NAXAL VIOLENCE VICTIM