बोरवेल मशीन की चपेट में आये स्कूली छात्र की मौत, आक्रोश

बालाघाट. किरनापुर थाना अंतर्गत सोन नदी पुल के पास बिनोरा निवासी लगभग 15 वर्षीय स्कूली छात्र दीपक पिता नरेश पांचे की बोरवेल मशीन की चपेट में आने से घटनास्थल ही मौत हो गई. बताया जाता है कि छात्र दीपक पांचे घर से स्कूल जाने सायकिल से किरनापुर स्थित स्कूल के लिए निकला था. इस दौरान ही लांजी की ओर से आ रही बोरवेल मशीन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वाहन की चपेट में आये छात्र दीपक पांचे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गई और जाम जैसे हालत बन गये. एक बार फिर घटनास्थल पर शव को ले जाने एम्बुलेंस की देरी से पहुंचने के कारण घटना के काफी देर तक शव घटनास्थल पर पड़ा रहा. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने वाहन को बरामद कर उसे थाने में खड़ा करवा दिया है. सड़क हादसे में छात्र की मौत से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है.

काफी देर बाद बालक का शव पीएम के किरनापुर अस्पताल भिजवाया गया. जहां शव पंचनामा कार्यवाही कर पुलिस ने छात्र का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. बिनोरा सरपंच की मानें तो दो बहनों में यह इकलौता पुत्र है, जो अपने दो अन्य दोस्तो के साथ स्कूल जा रहा था. इस दौरान ही बोरवेल मशीन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसके एक साथी को मामुली चोटें आई है.


Web Title : SCHOOL STUDENT HIT BY BOREWELL MACHINE DIES, OUTRAGED