पहले ठाकुरों का इतिहास जान ले फिर बयान दे मंत्री जी-संजयसिंह, केबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के बयान से राजपूत समाज आक्रोशित, आज राजपूत समाज सौंपेगा ज्ञापन

बालाघाट. अपने विवादास्पद बयानों से सुर्खियां हासिल करने वाले प्रदेश सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहुलाल साहू ने विगत दिनों अनूपपुर में आयोजित सर्वजन सुखाय सामाजिक संस्था ने नारी रत्न सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने महिलाओं के अधिकार की बात करते हुए कहा कि बड़े-बड़े लोग और सवर्ण अपने घर की महिलाओं को समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चलने नहीं देते है. बड़े-बड़े लोग अपने घर की महिलाओं को कैद करके रखते हैं. यदि समानता लाना है तो उच्च जाति की महिलाओं को घर से खींचकर निकालो. तभी वो समानता से काम कर सकेंगी. इस बयान के बाद पूरे प्रदेश में राजपूत समाज में आक्रोश है. वहीं मंत्री बिसाहूलाल सिंह के इस बयान को आपत्तिजनक बयान करार देते हुए जिला राजपूत क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष संजयसिंह कछवाहा ने कहा कि मंत्री जी पहले ठाकुरों का पुराना इतिहास देख ले, उसके बाद बयान दे. उन्होंने कहा कि मंत्री जी को किसी समाज की महिलाओं को कुछ कहने का हक नहीं है. ठाकुर समाज की महिलाओं को पकड़कर घर से निकालने की हिम्मत किसी के माई के लाल में नहीं है.  

उन्होंने बताया कि मंत्री बिसाहुलाल सिंह के बयान से राजपूत समाज की भावनायें आहत हुई है और इसके खिलाफ राजपूत समाज 27 नवंबर को मुख्यालय में एकत्रित होकर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगा. जिसमें मुख्यमंत्री से मंत्री बिसाहूलाल सिंह को मंत्रीमंडल से हटाने और राज्यपाल से राजपूत समाज की भावनाओं को भड़काने के मामले में अपराध दर्ज करने की मांग की जायेगी. उन्होंने 27 को जिला राजपूत क्षत्रिय सभा के सभी सामाजिक बंधुओं से एकजुटता के साथ मंत्री बिसाहुलाल सिंह के बयान के खिलाफ ज्ञापन सौंपने शामिल होने की अपील की है.


Web Title : RAJPUT COMMUNITY OUTRAGED BY STATEMENT OF MINISTER G SANJAY SINGH, CABINET MINISTER BISHULAL SINGH, RAJPUT COMMUNITY TO SUBMIT MEMORANDUM TODAY