दो भाईयों के मकान में लगी आग, गृहस्थी और किसानी का सामान खाक, हजारों का नुकसान

लांजी. महाराष्ट्र सीमा से लगे ग्राम कुल्पा में 8 जून के रात्रि 11 बजे अचानक आग लग जाने से दो मकान पूरी तरह से जल गए. जिसमें  गृहस्थी का सामान, अनाज, कपड़े एवं खेती का सामान जलकर नष्ट हो गया. सीताराम महारवाडे़ बताया मेरे घर से लगा हुआ मेरे बडे भाई तुकाराम महारवाडे़ का मकान है. 08 जून को आंधी तुफान आने के कारण शाम 06 बजे लाईट गोल हो गई थी. रात में हम सभी परिवार के लोग ने खाना खाये और करीबन 10 बजे रात में सो गये थे. रात्रि करीबन 11 बजे मेरी बहू रेखा महारवाडे़ की नींद खुली तो उसने देखा कि हमारे घर में आग लगी है, फिर मेरी बहू ने हम सभी परिवार को लोगो को उठाया. आग ज्यादा भड़कने से मेरे घर के बाजु मे रहने वाले बड़े भैया तुकाराम महारवाडे के मकान में भी आग लग गई थी.  

आग लगने पर लोगों ने फायर बिग्रेड को फोन लगाया. आग की सूचना के बाद पहुंची फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, जब तक आग पर काबु पाया जाता, तब तक गृहस्थी का सभी सामान जलकर खाक हो चुका था.   अनुमान लगाया जा रहा है कि घर के पास से इलेक्ट्रिक वायर गया है. रात में अत्यधिक बिजली कड़क रही थी, हो सकता है बिजली कड़कने के स्पार्किंग होने से आग लगी होगी.  पीड़ित सीताराम ने बताया कि आग लगने से मेरे घर में रखा वाटर पंप, पाईप, नागर, पठा, स्प्रे पंप, खाना बनाने की लकडी, 05 कट्टा धान और 01 कट्टा चावल, घरेलू कपड़े जल गये है. जिससे लगभग 45 हजार रूपए और भाई तुकाराम महारवाडे के यहां आग लगने से घरेलू सामान, कपडे, लकडी, नागर, बैलगाडी, 04 धान के कट्टे, 02 चावल के कट्टे जल गये है. जिससे लगभग 40 हजार रूपए का नुकसान पहुंचा है.  


Web Title : FIRE IN HOUSE OF TWO BROTHERS, HOUSEHOLD AND AGRICULTURAL GOODS DESTROYED, THOUSANDS OF DAMAGE