चाकुबाजी के फरार आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. विगत 12 जून की रात्रि गुजरी बाजार में चाकु से हमला कर फरार हुए दो आरोपियों सिंधी कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय प्रिंस उर्फ राजा पिता शैलेन्द्र यादव और दीनदयाल पुरम निवासी 28 वर्षीय स्वप्निल उर्फ बोदी पिता स्व. वीरसिंह मर्सकोले को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने घ्ज्ञटना में प्रयुक्त चाकु और मोटर सायकिल को बरामद किया है. पुलिस की मानें तो आरोपी आदतन अपराधी हैं. जहां प्रिंस पर पूर्व से मारपीट के दो मामले दर्ज है, वहीं स्वप्निल, पर बलात्कार और मारपीट का मामला दर्ज है. दोनो ने आरोपियों प्रिंस और स्वप्निल को पुलिस ने 15 जून को न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है.  

गौरतलब हो कि 12 जून की रात्रि गुजरी बाजार में सन मेडिकोज के पास स्कूटी से अपने दोस्तो के साथ, गुजरी बाजार होते हुए बैहर रोड जा रहे मीत बिसेन पर गर्दन सहित शरीर के अन्य हिस्सो में हमलावर प्रिंस और स्वप्निल ने चाकु पर हमला किया था. जिसमें शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 24, 294, 307, 24 भादंवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लेकर फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी. जिसे गत 14 जून को पुलिस ने पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास से पकड़ा था. जिनसे पूछताछ में आरोपियो ने अपना गुनाह स्वीकार किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही में हमले में प्रयुक्त चाकु और मोटर सायकिल की बरामदगी की थी. चाकुबाजी के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने मंे कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले के नेतृत्व में उनि. नवीन पांडेय, आरक्षक गजेन्द्र माटे, आर. शेख शहजाद, आर. प्रियांक, आर. अमित बारिया का सराहनीय सहयोग रहा.


Web Title : ABSCONDING STABBING ACCUSED ARRESTED