गौहत्यारों पर हो कड़ी कार्यवाही, मुस्लिम समाज ने बालाघाट बंद को दिया समर्थन

बालाघाट. सिवनी में निर्ममता से गौवंशो की हत्या किए जाने के खिलाफ हिन्दुवादी संगठन के जिला बंद आह्रवान का मुस्लिम समाज ने भी समर्थन करते हुए गौहत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग शासन, प्रशासन से की है.  शहर काजी मौलाना हबीब नूरी और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने  सिवनी जिले के कुछ इलाके में गौवंश की हत्या किए जाने की घटना की कड़ी निंदा भी की. 21 जून की शाम जामिया नूरिया मदरसा कार्यालय में शुक्रवार शाम आयोजित, बैठक में उपस्थित पदाधिकारी ने सिवनी जिले में गौवंश की हत्या कर नदी किनारे फेंका जाने के मामले की प्रशासन से गहनता से जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर सजा दिलाए जाने की बात कही. वहीं उन्होंने इस मामले में सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए बालाघाट बंद को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया. मदरसा जामिया नूरिया कार्यालय में आयोजित इस बैठक में शहर काजी मौलाना हबीब नूरी, मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष निसार अली,दारे अरकम फाउंडेशन सचिव मुश्ताक अली, अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदस्य अज्जू खान, मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी उपाध्यक्ष सगीर खान, मदरसा जामिया नूरिया कार्यालय बाबू अब्दुल खालिक कुरैशी, सामाजिक कार्यकर्ता जुनैद अहमद खान सहित अन्य पदाधिकारी,सदस्य और सामाजिक बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

शहर काजी मौलाना अब्दुल हबीब नूरी ने बताया कि सिवनी के कुछ इलाकों में गौवंश की हत्या किए जाने की का कृत्य गैर जिम्मेदाराना हैं. यह कृत्य हमारे मुल्क और शरीयत के खिलाफ है. ऐसा कृत्य करने वालों का हम घोर विरोध करते हैं. मामले में आरोपियों को किसी कीमत पर बक्शा  जाना नहीं चाहिए. पुलिस प्रशासन से हमारी अपील है कि ऐसे लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे. वहीं उन्होंने सभी से बालाघाट बंद में अमन और शांति बनाए रखने की बात कही.


Web Title : MUSLIM COMMUNITY SUPPORTS BALAGHAT BANDH CALL FOR STRICT ACTION AGAINST COW SLAUGHTERERS