अभाविप ने कराई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

लांजी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित कराई गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लांजी नगर से 1000 विद्यार्थियों ने परीक्षा केन्द्र लक्ष्मीकांता कॉलेज में परीक्षा दी. लांजी मुख्यालय के अलावा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हाईस्कूल कारंजा, मनेरी, रिसेवाड़ा, बहेला, भानेगाव तथा टेमनी स्कूलो में भी परीक्षा का आयोजन किया गया. जहां लगभग 4000 बच्चो ने भाग लिया. मिली जानकारी अनुसार सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थी को लेपटॉप, द्वितीय ईनाम डेस्कटॉप कम्प्यूटर, तीसरा ईनाम मोबाईल सहित तहसील स्तर पर 50 अन्य आकर्षक ईनाम प्रतिभागियों को प्रदान किये जायेंगे. परीक्षा में निर्णायक के रूप में शैल श्री पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर श्रीमती प्रिया उज्जवल श्रीवास्तव उपस्थित थी.  

निर्णायक श्रीमती प्रिया उज्जवल श्रीवास्तव ने सामान्य ज्ञान परीक्षा को लेकर कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बहुत अच्छी पहल की गई है. जिससे विधार्थियों का सामान्य ज्ञान बढने के साथ प्रतिभा में भी निखार आयेगा. चूंकि सामान्य ज्ञान का होना निजी जीवन के लिए भी बहुत आवश्यक है. जीत हार मायने नही रखती है मायने रखता हैं की आप अपने आपको कितना निखार सकते है. परिषद की जिला सहतकनीकि प्रमुख रफीक खान ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विधार्थियों के लिए हमेशा तत्पर रहता है. अभाविप द्वारा समय-समय पर इस तरह की गतिविधियां करवाई जाती है, ताकि विद्यार्थियों का शैक्षणिक और मानसिक विकास हो.   हमारा यह प्रयास रहेगा की आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवायें.

परिषद जिला संयोजक सुमित भगत कहा कि परिषद हमेशा छात्र हित में करती है, विद्यार्थी परिषद द्वारा जो भी प्रतियोगिता या गतिविधियां करवाई जाती है. उसमें हमारा प्रयास रहता है की विधार्थी कुछ न कुछ नया सीखे.   हमारे द्वारा महाविद्यालय स्तर पर भी बहुत जल्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करवाई जायेगी.  

सामान्य ज्ञान परीक्षा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह तकनीकी प्रमुख रफीक खान, संयोजक सफीक खान, नगर अध्यक्ष नीलेश दुरुगकर, नगर छात्रा प्रमुख आरती सोमनकर, नगर मंत्री मनीष अटकरे, कला मंच प्रमुख अतुल आसटकर, आदित्य सिसोदिया, मनीषा हर्दे, रानू चौधरी, अनीश खान, प्रदीप पारधी,  मोहित यादव, दीपांकर भार्गव, गणेश बागड़े, पूजा यादव, श्रद्धा महोबिया, दीक्षा भंडारकर, शिवानी खनोरकर, खुशबू कोठारे, सिमरन नागमारे सहित अन्य कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा.


Web Title : ABVISP CONDUCTS GENERAL KNOWLEDGE COMPETITION