प्रशिक्षण में अनुपस्थि‍त 16 कर्मचारियों पर होगी वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही

बालाघाट. विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत बुधवार से मतदान दल कर्मियों का प्रशिक्षण प्रत्‍येक विधानसभाओं में प्रारंभ हो गया है. प्रशिक्षण नोडल अधिकारी अश्विनी कुमार उपाध्‍याय ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 विधानसभाओं में प्रारंभ हुए प्रशिक्षणों में 3 विधानसभाओं में 16 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए. इसमें बैहर विधानसभा में 8, लांजी में 5 और परसवाड़ा में 3 अधिकारी कर्मचारी नदारत रहे. इन सभी अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जायेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि पहले इनकी विधिवत जांच के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये गए है. जांच के उपरांत इन पर वेतनवृद्धि रोकने तक की कार्यवाही की जायेगी.

प्रशिक्षण में प्राथमिक शिक्षक सालिकराम बिसेन, सहायक शिक्षक धनंजय देशमुख, प्रा शिक्षक सतीश देशमुख, प्रा. शिक्षक जागेंद्र रामटेके, प्रभारी शाखा प्रबंधक जय कुमार नंदनवार, लेखा अधिकारी हरिश कोरी, प्रा. शिक्षक सूर्यपाल राउत, प्रा शिक्षक अनिल हिवारे, उमा. शिक्षक निलेश बाहे, प्रा. शिक्षक बेलन सिंह सिरसाम, उमा शिक्षक जयप्रकाश एवं कुमुदनी कचलाहे, प्रधानपाठक चेतन सिंह मरकाम, उमा शिक्षक जनु मेघे, मा. शिक्षक योगेश चावले और माध्‍यमिक शिक्षक ब्रजभान झारिया अनुपस्थित थे.


Web Title : ACTION WILL BE TAKEN TO STOP SALARY HIKE ON 16 EMPLOYEES WHO WERE ABSENT IN TRAINING