मोटर सायकिल से आरोपी ला रहा था गांजा, पुलिस को देखते ही भागने लगा, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा

बालाघाट. जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा को लेकर बालाघाट पुलिस, सख्त रूख अख्तियार किए है. विगत 03 मई को सरपंच मनोज लिल्हारे और साथी से सवा लाख का 22 किलोग्राम गांजा बरामद करने के बाद एक बार फिर पुलिस ने 1000 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को धर दबोचा है.  इस बार ग्रामीण थाना पुलिस ने गांजा के साथ आरोपी को पकड़ा है. ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में कार्यवाही करते हुए ग्रामीण थाना पुलिस ने मोटर सायकिल से गांजा लाने की विश्वसनीय सूचना पर मोटर  सायकिल से बैग में गांजा लेकर आ रहे एक आरोपी को हिरासत मंे लिया है. सूचना पर मोटर सायकिल से आ रहे एक संदिग्ध को पकड़ने पुलिस खड़ी थी कि इसी दौरान एक मोटर सायकिल चालक पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया. जिसके पास से तलाशी लेने पर 10 हजार रूपए कीमत का 1000 ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने गांजे के साथ पकड़ाए आरोपी बालाघाट नगरीय क्षेत्र के भटेरा निवासी इरशाद पिता गफ्फार शेख के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध पंजीबद्व कर विधिवत गिरफ्तार किया. जिसे माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया हैं. मय गांजे के साथ आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक रामसिंह पटेल, एसआई संजय ऋषिवर, आरक्षक भूपेन्द्र जाट, खिलेन्द्र राहंगडाले, प्रआर मितेश राहंगडाले और आरक्षक गुनेश्वर भगत का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : THE ACCUSED WAS BRINGING GANJA FROM THE MOTORCYCLE, STARTED RUNNING AWAY ON SEEING THE POLICE, THE POLICE LAID SIEGE AND NABBED THE ACCUSED