ट्रेन की चपेट में आने से मादा चीतल की मौत

बालाघाट. बालाघाट वन परिक्षेत्र अंतर्गत रेंजर कॉलेज के पीछे से गुजरने वाली रेलवे लाईन से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से दो वर्षीय मादा चीतल की मौत हो गई. घटना बुधवार की प्रथम पहर रात्रि लगभग 03 बजे की है, सुबह कुछ लोगो ने रेलवे ट्रेक पर चीतल के ट्रेन के टकराने की खबर रेलवे विभाग नेे वनविभाग को दी गई. वन परिक्षेत्र सहायक अजय चौरे ने बताया कि 08 मई की सुबह विभाग को सूचना मिली थी कि परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 818 में चीतल का शव पड़ा है. जिसकी जानकारी के बाद विभागीय अमला, घटनास्थल पहुंचा. जहां दो वर्षीय मृत चीतल का शव पड़ा था. जिसके बरामद कर शव का पीएम करवाकर विधिवत, उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. गौरतलब हो कि बालाघाट वन परिक्षेत्र के बजरंग घाट जंगली क्षेत्र में वन्यप्राणी चीतल की हमेशा मौजूदगी देखी गई है. लोगों को भ्रमण के दौरान अक्सर चीतल, यहां दिखाई देती है लेकिन इसी क्षेत्र से गुजरने वाली रेलवे लाईन पर दौड़ने वाली ट्रेन से वन्यप्राणी चीतल के साथ पहले भी घटनाएं हो चुकी है, लेकिन इसकी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किए जाने से चीतलो के ट्रेक पर दौड़ने वाली ट्रेन से टकराकर मौत की घटनाएं हो रही है.


Web Title : FEMALE CHITAL DIES AFTER BEING HIT BY TRAIN