राज्य सेवा और वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 17 को, नोडल अधिकारी नियुक्त

बालाघाट. मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 के निर्धारित कार्यक्रमानुसार 17 दिसम्बर को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. आगामी रविवार को बालाघाट जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केन्द्रों परीक्षा आयोजित होगी. यह परीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे एवं दोपहर 02. 15 से 04. 15 बजे तक दो सत्रों में आयोजित होगी. इस परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन एवं परीक्षा केन्द्रों की समस्त व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया.

राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा जिला मुख्यालय के 13 केंद्रों पर 2 चरणों में आयोजित होगी. शासकीय कन्‍या हायर सेकेंडरी स्‍कूल, नवीन बोर्ड हायर सेकेंडरी स्‍कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती हायर सेकेंडरी स्‍कूल, श्री दादाबाड़ी जैन हायर सेकेंडरी स्‍कूल, गर्वंमेंट एक्‍सलेंस स्‍कूल, गर्वंमेंट एमएलबी हायर सेकेंडरी स्‍कूल, गर्वंमेंट पीजी कॉलेज, गर्वंमेंट कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज, महर्षि विद्या मंदिर स्‍कूल, बालाघाट इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्‍कूल, सतपुड़ा वेली पब्लिक स्‍कूल एवं सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को केन्द्र बनाया गया है.


Web Title : PRELIMINARY EXAMINATION OF STATE SERVICE AND FOREST SERVICE ON 17, NODAL OFFICER APPOINTED