एग्रो कंपनी के एजेंट की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. लांजी थाना अंतर्गत टेमनी और कोचेवाही रोड पर हनुमान मंदिर के पीछे पलाश के जंगल में लांजी पुलिस ने एक शव बरामद किया है. जिसकी पहचान हट्टा थाना अंतर्गत मोहगांव खुर्द निवासी लगभग 35 वर्षीय रामप्रसाद पारधी पिता ठानीलाल  के रूप में की गई है. जिसके सिर पर बीयर की बॉटल के गंभीर चोट के अलावा पत्थर के मारने के भी निशान पुलिस को मिले है, जिससे उसकी किसी अज्ञात हत्यारे ने हत्या कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार डॉ. द्वारा दिये गये प्रायमरी ओपिनियन में 12 से 15 घंटे पहले मृतक की मृत्यु होने की बात कही है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बीते दिवस शाम में ही उसकी हत्या कर दी गई थी. घटनाक्रम के अनुसार 17 जून को पुलिस को प्रातः 10. 30 बजे जंगल में शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी सहित हमराह स्टॉफ घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया.  

पुलिस मामले की हत्या के एंगल से जांच में जुट गई है. प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि रामप्रसाद पारधी, सोना एग्रो कंपनी में एजेंट था. जिसे लांजी क्षेत्र का एरिया मिला था. जो गत 16 जून को प्रातः 10 बजे अपने वर्क से घर से लांजी के लिए निकला था. जिसने लांजी में कुछ दुकानों मे विजिट भी किया. जिसके बाद वह नजर नहीं आया था. चूंकि घटनास्थल पर पुलिस को शराब की बाटले भी मिली है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पीने-पिलाने के दौरान घटी घटना में उसकी हत्या की गई है. हालांकि यह साफ नहीं है कि हत्या किस वजह से और किसने की. फिलहाल घटना की जानकारी के बाद लांजी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद उसका पीएम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया है.  एसडीओपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि मृतक एग्रो कंपनी में था. जिसका शव बरामद कर लिया गया है. प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला है. जिसके सिर पर बियर की बॉटल और अन्य वस्तु से हमला किया गया. मृतक का शव बरामद कर पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.


Web Title : AGRO COMPANY AGENT MURDERED, POLICE INVESTIGATING