नीट में चयनित बेटी आंचल कसार का शहर कांग्रेस ने किया सम्मान

बालाघाट. जिले की होनहार प्रतिभा आंचल कसार ने नीट की परीक्षा में सफलता अर्जित कर ना केवल अपना, परिवार बल्कि जिले का नाम भी गौरांवित किया है. चूंकि होनहार बेटी आंचल कसार के माता-पिता कांग्रेस परिवार के सदस्य है, जिसके चलते कांग्रेस परिवार के सदस्य की बेटी के नीट परीक्षा में चयनित होकर परिवार और जिले का नाम गौरांवित किय जाने से पूरा कांग्रेस परिवार हर्षित है.  

बेटी आंचल कसार के नीट परीक्षा में चयनित होने पर गत गत 16 जून को शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी, प्रदेश सचिव अनूपसिंह बैस, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रचना लिल्हारे, महिला कांग्रेस नेत्री अनुभा मुंजारे, शानू राय, रहीम खान, अल्लारक्खा, शेषराम राहंगडाले, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी, पन्ना शर्मा, नेता प्रतिपक्ष कारो लिल्हारे, रामभाऊ पंचेश्वर, कपिल बर्वे, शाबिर मंसुरी, शहबाज खान, राजेश ठाकुर, निर्मल कल्लु सोनी, नीटु कौशल, जुबेदा अंसारी, श्रीमती मिश्रा, प्रवीण मदनकर, अनिल कसार, श्रीमती नीतु अनिल कसार, गोविल चौरे, रामसिंह भाटिया, सोनु मानेश्वर, बबलु नेमा सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे.

सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनूपसिंह बैस ने कहा कि यह खुशी की बात है कि कांग्रेस परिवार की बेटी ने यह सफलता अर्जित की है. हम सभी उसका सम्मान कर स्वयं को गौरांवित महसुस कर रहे है. निश्चित ही बेटी आंचल की इस सफलता से नीट की तैयारी कर रहे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी. वह बधाई की पात्र है और भविष्य में वह एक बेहतर डॉ. बने यही अपेक्षा है.

महिला कांग्रेस नेत्री श्रीमती अनुभा मुंजारे ने कहा कि आज बेटियां, बेटो से कम नहीं है और यह गौरांवित करने वाली बात है कि नारी सम्मान की प्रतिक बेटी ने यह सफलता अर्जित की है. आज बेटियां आसमान छू रही है, आंचल ने सफलता हासिल कर यह बता दिया कि परिस्थिति कैसी भी यदि किसी लक्ष्य को हासिल करने का जुनुन और जज्बा हो तो हम उसे हासिल कर लेते है. बेटी आंचल को इस सफलता पर शुभकामनायें.

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी ने कहा कि कांग्रेस परिवार की बेटी आंचल की इस सफलता से पूरा कांग्रेस परिवार हर्षित है. नीट जैसी कठिनतम परीक्षा सफलता अर्जित कर आंचल ने स्वयं, परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. जिसकी इस सफलता पर उन्हें शुभकामनायें. वरिष्ठ कांग्रेसी रहीम खान ने बताया कि सोशल मीडिया और सेल्फ स्टडी से बेटी आंचल ने सफलता अर्जित की है, जिसमंे उसकी मेहनत और परिवार के सहयोग है. हम चाहते है कि वह भविष्य में एक बेहतर डॉक्टर बने और पीड़ित मानवता की सेवा करें.  

Web Title : NEET GIRL AANCHAL KASAR FELICITATED BY CITY CONGRESS