अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया ध्येय पथ अभियान

बालाघाट. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रांत में चलाए जा रहे ‘ध्येय पथ अभियान’ के निमित बालाघाट जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा बालाघाट जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में संपर्क अभियान चलाया गया. जिसके अंतर्गत विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के प्रत्येक ़2 स्थान पहुंचकर छात्र-छात्राओं से संपर्क किया. साथ ही विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर आगे बढ़ रहे विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद से जुड़ने की अपील की. जिसके चलते छात्रों में उत्साह दिखा और छात्र-छात्राओं ने परिषद से जुड़ने की इच्छा जताई. जागरूक लोगों ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि दूरस्थ ग्रामीण अंचल तक के विद्यार्थियों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास केवल विद्यार्थी परिषद जैसा संगठन ही कर सकता है. विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री सुव्रत बाझल ने बताया कि ध्येय पथ अभियान प्रांत के सभी जिलों में ‘जहां-जहां परिसर, वहां - वहां परिषद के सिद्धांत को लेकर आगे बढ़ रहा है. विद्यार्थी परिषद बालाघाट के जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद बालाघाट के कार्यकर्ता 3 दिनों में 42 स्थान तक पहुंचे एवं 3400 विद्यार्थियों से संपर्क किया.   इस अभियान में उदय भांबुरे, स्वप्निल बिसेन, धीरज मात्रे, कमल शुक्ला, ऋषि असाटी,आशु पटले, महिमा पारधी,गौरव उईके, प्रतीक चौधरी, त्रिलोक रावत, राजीव सोनवाने, कुबेर बैस, सुब्रतो कुमरे, ऋषभ सोनवाने, सारांश हिरवाने आदि कार्यकर्ताओं ने अभियान में सहभाग किया.


Web Title : AKHIL BHARATIYA VIDYARTHI PARISHAD LAUNCHES LAKSHYA PATH CAMPAIGN