लामता महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को हो निराकरण, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. जिले के लामता महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर सोमवार को अखिल भारती विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल की अगुवाही में महाविद्यालय विद्यार्थियो ने ज्ञापन सौंपा. जिसमें महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के निराकरण और मामले की जांच किए जाने की मांग की.  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल ने बताया कि महाविद्यालय पहुंच मार्ग मार्ग के सुधारीकरण, पेयजल की व्यवस्था, बिजली बंद होने में महाविद्यालय में लगे जनरेटर को प्रारंभ करने और शौचालय में मिली शराब की बोतलें और डिस्पोजल मिलने की जांच किए जाने सहित अन्य मार्गो को लेकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय प्राचाार्य, महाविद्यालय और विद्यार्थियों की समस्याआंे पर ध्यान नहीं दे रही है, जिसके कारण, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मुख्यालय आकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपना पड़ रहा है, यदि जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो अभाविप. आंदोलन का रूख अख्तियार करेगा.  इस दौरान लामता नगर मंत्री प्रतीक चौधरी, जनपद सभापति भुवनेश्वर रजक, सृजल बहेर, ऋषि असाटी, विनायक झरिया, पर्व खजांची, सुब्रतों कुम्हरे, जानकी दसेरे, वंदना, सानू यादव, प्रियंका सहित अन्य महाविद्यालय विद्यार्थी उपस्थित थे.


Web Title : AKHIL BHARATIYA VIDYARTHI PARISHAD SUBMITS MEMORANDUM TO SOLVE PROBLEMS PREVAILING IN LAMTA COLLEGE