अतिवृष्टि में फसल क्षति से प्रभावित जिले के 8856 किसानों के खाते में जमा हुई 10.88 करोड़ रुपये की राशि

बालाघाट. माह अगस्त में अतिवृष्टि के कारण प्रदेश के 19 जिलों में फसलों को क्षति पहुंची है. इसमें बालाघाट जिला भी शामिल है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को तत्परता के साथ राहत राशि प्रदान करने के लिए राजस्व, कृषि एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर सर्वे का कार्य कर फसल क्षति का आंकलन किया गया है. जिसमंे 03 जिले के 8856 किसानों के खाते में 10 करोड़ 88 लाख 31 हजार 430 रुपये की राशि जमा हुई है.

03 अक्टूबर को अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के खाते में राहत राशि हस्तांतरण के पहले मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से किसानों से चर्चा की और उनसे पूछा कि फसल क्षति सर्वे के लिए उनसे किसी ने राशि की मांग तो नहीं की. बालाघाट कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में इस कार्यक्रम से बालाघाट जिले के किसान भी जुडे थे. इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर ‍शिवगोविंद मरकाम, पूर्व विधायक, एसडीएम संदीप सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास राजेश खोब्रागड़े, अधीक्षक भू-अभिलेख प्रीति रानी चौरसिया उपस्थित थी.

सिंगल क्लिक के माध्यम से बालाघाट जिले के 8856 किसानों के खाते में 10 करोड़ 88 लाख 31 हजार 430 रुपये की राशि जमा हुई है. इसमें खैरलांजी तहसील के 3862 किसानों के खाते में 06 करोड़ 25 लाख रुपये, लांजी तहसील के 2558 किसानों के खाते में 02 करोड़ 98 लाख रुपये, किरनापुर तहसील के 1786 किसानों के खाते में 01 करोड़ 26 लाख 28 हजार रुपये, लालबर्रा तहसील के 456 किसानों के खाते में 25 लाख रुपये, तिरोड़ी तहसील के 91 किसानों के खाते में 10 लाख रुपये, बैहर तहसील के 53 किसानों के खाते में 02 लाख 73 हजार 310 रुपये, वारासिवनी तहसील के 41 किसानों के खाते में 46 हजार रुपये, बिरसा तहसील के 07 किसानों के खाते में 73 हजार 120 रुपये की राशि जमा हुई है.

Web Title : AN AMOUNT OF RS 10.88 CRORE HAS BEEN DEPOSITED IN THE ACCOUNT OF 8856 FARMERS OF THE DISTRICT AFFECTED BY CROP DAMAGE IN EXCESSIVE RAINS.