बैतूल में सहायक प्राध्यापक पर हमले से नाराज जिले के प्राध्यापक, कार्यवाही की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. विगत दिनों बैतूल के शासकीय शासकीय जे. एच. महाविद्यालय में संस्कृत विषय के सहायक प्राध्यापक डॉ. नीरज धाकड पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए जानवेला हमले की घटना को लेकर जिले के प्राध्यापकों में नाराजगी है.  बैतूल में सहायक प्राध्यापक धाकड़ पर हमले के विरोध में शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा के सभी सहायक प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा महामहिम राज्यपाल एवं आयुक्त उच्च शिक्षा के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया.

सहायक प्राध्यापकों ने बताया कि 14 जून को को शासकीय जे. एस. महाविद्यालय बैतूल में पदस्थ डॉ. नीरज धाकड की कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रॉड से जमकर मारपीट की गई है. वर्तमान में प्रो. धाकड़ की स्थिति गंभीर है. प्राध्यापक पर इस तरह के हमले से प्राध्यापको में नाराजगी की के साथ ही एक दहशत व्याप्त हो गई है. महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ, मध्यप्रदेश लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ महामहिम राज्यपाल से मांग करता है कि इस घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराई जाए, ताकि फिर कोई ऐसी घटना कारित ना करे. साथ ही प्राध्यापकों ने पुलिस और प्रशासन से भी इस प्रकार की घटना की पुनरावृति हो, इसलिए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए.  


Web Title : ANGRY OVER ATTACK ON ASSISTANT PROFESSOR IN BETUL, DISTRICT PROFESSOR SUBMITS MEMORANDUM TO ADMINISTRATION IN THE NAME OF GOVERNOR DEMANDING ACTION