नहीं रहे अखबार के कलमकार अनिल नामदेव, 2 दिसंबर को होगा अंतिम संस्कार, पत्रकार जगत में शोक का माहौल

बालाघाट. कई अखबार समूहों से जुड़े रहे जिले के वरिष्ठ पत्रकार अनिल नामदेव का 29 नवंबर को जिला चिकित्सालय में ईलाज के दौरान निधन हो गया. जो विगत कुछ महिनों से बीमार चल रहे थे. इस खबर के बाद जिले के पत्रकारों में शोक का माहौल है.   दिवंगत पत्रकार अनिल नामदेव का अंतिम संस्कार आज 02 दिसंबर को प्रातः 11 बजे मोक्षधाम में किया जाएगा. नामदेव परिवार में अनिल नामदेव, परिवार के मंझले लड़के थे. जिनसे पीडब्ल्युडी में कार्यरत अतुल नामदेव बड़े भाई थे. जिनका बीते कोराना कॉल में निधन हो गया.  पत्रकार स्व. अनिल नामदेव की धर्मपत्नी, चिकित्सीय सेवा में कार्यरत है और बेटी विदेश के रसिया में चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई कर रही है. जबकि छोटे भाई सुनील नामदेव, विगत काफी समय से पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता जगत से ही जुड़े है.  

पत्रकार स्व. अनिल नामदेव, एक मृदुभाषी, मिलनसार और सहयोगी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. जिनकी सामान्य दिनचर्या में अखबार की खबरो के अलावा आयोजनों में उनकी भूमिका हमेशा अग्रणी रही. जिंदादिल पत्रकारिता के धनी पत्रकार स्व. अनिल नामदेव के निधन से निश्चित ही बालाघाट का पत्रकार जगह आहत है और वह स्व. नामदेव के असमय चले जाने पर स्तब्ध है लेकिन होनी को कौन टाल सकता है, जन्म और मृत्यु के बंधन के बीच जिंदगी की रेलमपेल में साथ रहे पत्रकारी साथियो में उनके चले जाने का दुःख है. जिसे आना है, उसे जाना है के अटल सत्य को मानकर पत्रकार साथियों ने उन्हंे नमन करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनके साथी स्व. अनिल नामदेव को अपने चरणो में स्थान दे और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. पत्रकार स्व. अनिल नामदेव के निधन पर पत्रकार जगत के पत्रकारों से घटना से दुखित होने की प्रतिक्रियायें सामने आ रही है. जो पत्रकार जगत में उनके चले जाने के दुःख को बयां करता है. पत्रकार जगत में राकेश सिंगारे, सुधीर तिवारी, प्रकाश दुबे, ब्रजेश मिश्रा, नितिन बंटी मिश्रा, गुड्डा चौबे, पार्षद आशुतोष डहरवाल, प्रमोद ठाकुर, संजय भंसाली, अजय मोदी, कासीम शाह, पंकज डहरवाल, देवेन्द्र घोड़ेश्वर, विजय मिश्रा, फिरोज खान, राजकुमार असाटी, गुड्डन खरे, रहीम खान ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को ताकत देने की प्रार्थना ईश्वर से की है.  


Web Title : ANIL NAMDEV, THE AUTHOR OF THE NEWSPAPER, HAS PASSED AWAY.