अंजुमन उर्दू इंग्लिश स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,रोटरी क्लब ऑफ टाईगर ने की सिलिंग फेन और जरूरत की सामग्री प्रदाय करने की घोषणा

बालाघाट. शहर के जामा मस्जिद चौक स्थित अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा संचालित अंजुमन उर्दू स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया.

इस अवसर पर रोटेरियन क्लब ऑफ टाईगर के अध्यक्ष रोटे. विजय अग्रवाल, सचिव रोटे. लोकमान (गुड्डु) कौशल, प्रोजेक्टर डायरेक्टर रोटे. तपेश असाटी, उपाध्यक्ष रोटे. देवेन्द्रसिंह चंदेल, सदस्य रोटे. आदित्य पंडित एवं मुस्लिम समाज के इंजीनियर इकबाल मंसूरी उपस्थित है. जहां गुरूजनों का शॉल, श्रीफल से पुष्पहार पहनाकर सम्मान9 किया गया. साथ ही बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किये गये.  

इस दौरान इकबाल मंसूरी नेे जीवन में शिक्षक की महत्ता और शिक्षा की आवयश्कता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए विधार्थियो को मार्गदर्शित किया. शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ टाईगर द्वारा अंजुमन स्कूल को पांच सीलिंग फेन एवं जरूरत की सामग्री समय-समय पर देने की घोषणा अध्यक्ष रोटे. विजय अग्रवाल द्वारा की गई. शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में अंजुमन सदर मुन्ना भाई मंसूरी, सचिव शरीफ भाई, सदस्य फिरोज खान, अब्दुल कादिर, पूर्व वकफ बोर्ड जिला अध्यक्ष अनीश मेमन, अज्जू खान, राजा खान, हाजी श्री कुरैशी एवं स्कूल के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिका अरौर स्टाफ उपस्थित था.


Web Title : ANJUMAN URDU ENGLISH SCHOOL CELEBRATES TEACHERS DAY, ROTARY CLUB OF TIGER ANNOUNCES SUPPLY OF CEILING FOAM AND MATERIALS NEEDED