दशहरा चल समारोह में अर्पित अग्रवाल धारण करेंगे हनुमान का स्वरूप, एसडीएम और महावीर सेवादल समिति की बैठक में दशहरा चल समारोह का निकला फैसला

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बालाघाट मुख्यालय मंे दशहरा चल समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस वर्ष महावीर सेवादल समिति जिले का 61 वां दशहरा चल समारोह उत्सव मनायेगी. दशहरा चल समारोह के प्रमुख आकर्षण, भगवान हनुमान स्वरूप को धारण करने का इस वर्ष पावन भाग्य शहर के युवा अर्पित अग्रवाल को मिला है. प्रतिवर्ष दशहरा चल समारोह में प्रमुख आकर्षण हनुमान स्वरूप को धारण करने वाले साधक को 40 किलो वजनी मुकुट को धारण करना होता है, जो दशहरा पर भगवान श्रीराम शोभायात्रा के साथ नये श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मेनरोड से होते हुए रावण दहन स्थल उत्कृष्ट विद्यालय मैदान तक रहता है, जिसके बाद श्रीराम शोभायात्रा और रामभक्त हनुमान का वेश धारण करने वाले साधक, नये श्रीराम मंदिर पहुंचते है, जहां मुकुट को विधि विधान से उतारा जाता है.  

इस वर्ष दशहरा चल समारोह में नगर के युवा रामभक्त अर्पित अग्रवाल द्वारा भगवान हनुमान जी का वेश में 40 किलो वजनी मुकुट धारण करने का निर्धारण एसडीएम की बैठक में महावीर सेवादल समिति के सभी पक्षों की सहमति से किया गया. ,  दशहरा चल समारोह को लेकर महावीर सेवादल समिति के प्रतिनिधियों के साथ 17 सितंबर को एसडीएम गोपाल सोनी ने एक बैठक की. इस दौरान सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, तहसीलदार, कोतवाली थाना प्रभारी उपस्थित थे. बैठक में श्री हनुमत स्वरूप धारण किये जाने एवं दशहरा पर निकाले जाने वाले दशहरा चल समारोह एवं रावण दहन कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई. हालांकि इसको लेकर पूर्व में ही दिये गये निर्देशो में आयोजको के बीच आपसी सहमति नहीं बनने पर ट्रस्ट रिसीवर एवं एसडीएम गोपाल सोनी द्वारा फैसला किया गया कि इस वर्ष किशनलाल बत्रा के पक्ष को प्राथमिकता के आधार पर इनके पक्ष से अर्पित अग्रवाल श्री हनुमंत स्वरूप धारण करेंगे. जबकि दशहरा चल समारोह और रावण दहन की सभी व्यवस्था व्यवस्था कुलदीप गांधी पक्ष द्वारा की जायेगी. जबकि आगामी वर्ष 2024 में कुलदीप गांधी पक्ष की ओर से युवा संदीप नेवारे श्री हनुमंत स्वरूप धारण करेंगे और दशहरा चल समारोह एवं रावण दहन की संपूर्ण व्यवस्था किशनलाल बत्रा पक्ष द्वारा की जायेंगी.


Web Title : ARPIT AGARWAL WILL TAKE THE FORM OF HANUMAN IN THE DUSSEHRA CHAL CEREMONY, THE DECISION WAS TAKEN IN THE MEETING OF SDM AND MAHAVIR SEVA DAL COMMITTEE.