सर्राटी नदी में बहे बालक का सौ मीटर दूर मिला शव, गांव में मातम का माहौल

बालाघाट. जिले में बीते गुरूवार और शुक्रवार की सुबह तक हुई तेज बारिश से नदी-नालो का जलस्तर बढ़ने से लगातार डूबने की घटनायें सामने आ रही है. बीते दो दिनों में डूबने की घटना में 4 लोग काल-कवलित हो गये है. वहीं 17 सितंबर को फिर बालक लबालब भरी सर्राटी नदी में अनियंत्रित होकर बह गया.  घटना 17 सितंबर की दोपहर लगभग 2. 30 बजे की है जब लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम मोहगांव-धपेरा के खोगाटोला में सर्राटी नदी के किनारे शौच के लिए गया 15 वर्षीय बालक राजेन्द्र पिता शेषराम नगपुरे का पुत्र बह गया. जैसे ही बालक के सर्राटी नदी में बहने की सूचना मिली. गांव मंे हड़कंप मच गया और सभी लोग नदी के किनारे पहुंचे, लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने से कोई बालक को बचा नहीं पाया. घटना की जानकारी लालबर्रा पुलिस को दी गई. जिसके बाद लालबर्रा पुलिस घटनास्थल पहुंची. जब तक वहां ग्रामीणांे की भीड़ जमा हो गई थी. घटना की बारिकी को समझते हुए तत्काल लालबर्रा पुलिस ने एसडीईआरएफ टीम को इसकी सूचना दी. जिस सूचना पर 

जिला कमांडो श्रीमती रजनी खटीक के मार्गदर्शन में होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और नदी मंे बालक का तलाशी अभियान चलाया. इस तलाशी अभियान में जुटे टीम प्रभारी सैनिक हीरालाल टेकाम, लांस नायक बरसूसिंह परते, सैनिक योगेश बनवाले, ओरीलाल ऐडे़, शीतल प्रसाद, एसडीईआरएफ सैनिकों और  वाहन चालक देवेंद्र गोडाम की मदद से घटनास्थल से लगभग सौ से डेढ़ सौ मीटर दूर बालक का शव देरशाम बाहर निकाला गया. जिसे लालबर्रा पुलिस ने बरामद कर उसे पीएम के लिए लालबर्रा अस्पताल भिजवाया है. जहां 18 सितंबर को शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंपा जायेगा. बालक की डूबकर मौत होने की घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


Web Title : BODY OF BOY FOUND 100 METRES AWAY FROM SARRATI RIVER