आखिर कब रूकेगी चोरी की घटनायें, फिर एक सूने घर से लाखों रूपये की चोरी

बालाघाट. जिले और कोतवाली क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटना से अब जनता पूछ रही है कि आखिर यह चोरी की घटना कब रूकेगी? कोतवाली थाना अंतर्गत बढ़ती चोरी की घटनाआंे पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है और चोर एक के बाद एक घरो को निशाना बनाकर लोगों की जमापूंजी की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है.  रविवार को नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 06 चित्रगुप्त नगर में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास निवासरत महेश सोनी के घर से अज्ञात ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रूपये की चोरी कर ली.

बताया जाता है कि महाराष्ट्र बैंक में कलेक्शन का करने वाले 61 वर्षीय महेश पिता बंशीलाल सोनी, अपनी पत्नी नंदा सोनी के साथ चित्रगुप्त नगर में रहते हैं. उनका बेटा मोनू और बेटी प्रिया अमेरिका में रहते हैं. गत गुरुवार को महेश सोनी, अपनी  चाची सास की तबियत खराब होने की सूचना पर वह पत्नी नंदा के साथ बैतूल गये हुए थे. जब वे पत्नी को बैतूल में छोड़कर शुक्रवार को घर लौटे थे. चूंकि घर में अकेला होने के कारण वह वार्ड क्रमांक 16 निवासी अपने भाई के यहां रूके थे और घर के प्रथम तल पर चल रहे निर्माण कार्य को देखने महेश सोनी आना-जाना कर रहे थे. बीते शनिवार की रात लगभग 08 बजे घर आये थे. जिसके बाद फिर वह भाई के घर आ गये थे. रविवार की सुबह जब वह अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर के चैनल गेट का ताला टूटा है, जबकि घर के अंदर कमरे में रखी चार आलमारी खुली पड़ी थी और सामान और जेवर के डिब्बे बिखरे पड़े थे. पीड़ित महेश सोनी की मानें तो किसी अज्ञात ने सूने मकान का फायदा उठाकर घर की आलमारी में रखी चार सोने की चूड़ी, दो हार, दो सोने की चेन, मंगलसूत्र सहित 40 हजार नगद रूपये की चोरी कर ली है, लगभग अज्ञात घर से चार से पांच लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गया है. जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. घटना की सूचना के तत्काल बाद कोतवाली पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर पीड़ित महेश शर्मा से घटना के बारे में जानकारी ली. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया. घटना के बाद पुलिस चोरी करने वाले अज्ञात की पतासाजी में जुटी है और आसपास के  सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है, ताकि चोरी करने वाले अज्ञात के बारे में कुछ पता चल सके.


Web Title : AFTER ALL, WHEN WILL THE INCIDENTS OF THEFT STOP, THEN THE THEFT OF LAKHS OF RUPEES FROM A DESERTED HOUSE