कक्षा 5 वीं में बिरसा एवं कक्षा 8 वीं में लांजी का परीक्षा परिणाम रहा सर्वोत्तम, प्राची पांडव ने बैहर तहसील में किया टॉप

बालाघाट. राज्‍य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा सत्र 2023-24 कक्षा 5 वीं एवं 8वी बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा मंगलवार को घोषित किया गया. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी डॉ. महेंश शर्मा ने बताया कि जिले में कक्षा 5 वीं बोर्ड की परीक्षा में 26588 छात्र सम्मिलित हुए थे जिनमें से 25025 छात्र उत्तीर्ण रहे. उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 94. 22 प्रतिशत तथा प्रदेश में जिले का स्थान 18 वां रहा. इसी तरह कक्षा 8 वीं में 26550 छात्र सम्मिलित हुए थे. जिनमें से 24136 छात्र उत्तीर्ण रहे. उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 90. 91 प्रतिशत तथा प्रदेश में जिले का स्थान 19 वां रहा.

जिले के विकासखंडवार कक्षा 5वीं का ऐसा रहा परिणाम

कक्षा 5वीं बोर्ड की परीक्षा में बिरसा ब्‍लॉक में 2904 विद्यार्थियों में 2843 ने सफलता प्राप्‍त की. ब्‍लॉक का परीक्षा परिणाम 97. 90 प्रतिशत रहा. इसी तरह ब्‍लॉक लांजी में परीक्षा में 3274 विद्यार्थी में 3201 विद्यार्थी रहे सफल, परीक्षा परिणाम 97. 77 प्रतिशत. बैहर में शामिल हुये विद्यार्थी 2113, सफल हुये 2037 और परीक्षा परिणाम 96. 40 प्रतिशत. बालाघाट में शामिल हुये विद्यार्थी 3852 सफल हुये 3699 व परीक्षा परिणाम 96. 03 प्रतिशत, परसवाड़ा में शामिल हुये विद्यार्थी 1878 सफल हुये 1789 व परीक्षा परिणाम 95. 26 प्रतिशत, कटंगी में शामिल हुये विद्यार्थी 2619 सफल हुये 2425 व परीक्षा परिणाम 92. 59 प्रतिशत, वारासिवनी में शामिल हुये विद्यार्थी 2638 सफल हुये 2430 व परीक्षा परिणाम 92. 12 प्रतिशत, किरनापुर में शामिल हुये विद्यार्थी 2636 सफल हुये 2420 व परीक्षा परिणाम 91. 81 प्रतिशत, लालबर्रा में शामिल हुये विद्यार्थी 2641 सफल हुये 2420 व परीक्षा परिणाम 91. 63 प्रतिशत तथा खैरलांजी ब्‍लॉक में 2033 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें 1786 ने सफलता प्राप्‍त की एवं ब्‍लॉक का परीक्षा परिणाम 87. 85 प्रतिशत रहा. इस तरह जिले में कक्षा 5वीं बोर्ड में कुल 26588 विद्यार्थियों शामिल रहे. जिसमें 25050 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की तथा जिले में 5वीं का कुल परीक्षा परिणाम 94. 22 प्रतिशत रहा.

कक्षा 8वीं का ऐसा रहा परिणाम 

बिरसा ब्‍लॉक में शामिल हुये विद्यार्थी 2655, उत्‍तीर्ण 2511 परीक्षा परिणाम 94. 58 प्रतिशत, लांजी में शामिल हुये विद्यार्थी 3256 उत्‍तीर्ण 3102 परीक्षा परिणाम 95. 27 प्रतिशत, बैहर में शामिल हुये विद्यार्थी 1932 उत्‍तीर्ण 1741 परीक्षा परिणाम 90. 11 प्रतिशत,  बालाघाट में शामिल हुये विद्यार्थी 4052 उत्‍तीर्ण 3604 परीक्षा परिणाम 88. 94 प्रतिशत,  परसवाड़ा में शामिल हुये विद्यार्थी 1818 उत्‍तीर्ण 1678 परीक्षा परिणाम 92. 30 प्रतिशत, कटंगी में शामिल हुये विद्यार्थी 2740 सफल हुये 2494 व परीक्षा परिणाम 91. 02 प्रतिशत, वारासिवनी में शामिल हुये विद्यार्थी 2692 सफल हुये 2438 व परीक्षा परिणाम 90. 56 प्रतिशत, किरनापुर में शामिल हुये विद्यार्थी 2634 सफल हुये 2379 व परीक्षा परिणाम 90. 32 प्रतिशत, लालबर्रा में शामिल हुये विद्यार्थी 2706 सफल हुये 2408 व परीक्षा परिणाम 88. 99 प्रतिशत तथा खैरलांजी ब्‍लॉक में 2065 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें 1781 ने सफलता प्राप्‍त की एवं ब्‍लॉक का परीक्षा परिणाम 86. 25 प्रतिशत रहा. इस तरह जिले में कक्षा 8वीं बोर्ड में कुल 26550 विद्यार्थियों शामिल रहे. जिसमें 24136 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की तथा जिले में 8वीं का कुल परीक्षा परिणाम 90. 91 प्रतिशत रहा.

बैहर में टॉप पर रही छात्रा प्राची पांडव

लिटिल किंगडम पब्लिक स्कूल बैहर में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत प्राची पांडव ने बैहर विकासखंड में 90. 33 प्रतिशत अंक अर्जित कर इंग्लिश मीडियम से टॉप किया है. प्राची, पत्रकार प्रदीप पांडव और ाासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका भारती पांडव की बेटी है. इन्होंने सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की है. मंगलवार को राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा पांचवीं और आठवीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए. प्राची को स्कूल के डायरेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में लिटिल किंगडम पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षकों का बहुत सहयोग मिलते रहा. तहसील में अव्वल आने पर स्कूल के डायरेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा, सभी शिक्षकों के अलावा अन्य स्नेहीजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. प्राची के अव्वल आने पर पांडव परिवार में खुशी का माहौल है. साथ ही दोस्तों, स्नेहिजनों एवं नगर के लोगों ने भी खुशी जाहिर की है.  


Web Title : BIRSA IN CLASS 5TH AND LANJI IN CLASS 8TH HAD THE BEST RESULTS, PRACHI PANDAV TOPPED IN BAIHAR TEHSIL.